Citroen India ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी C3 Aircross को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था जिस पर कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में आकर्षक डिस्काउंट जारी कर दिया है, जो 55,000 रुपये तक है। सी3 एयरक्रॉस पांच सीटर और सात सीटर के रूप में उपलब्ध है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है। सिट्रोएन के इस डिस्काउंट में फेस्टिवल डील, कॉर्पोरेट बोनस, कैश डील और एक्सचेंज ऑफर को शामिल किया गया है।
नई सी3 एयरक्रॉस एक मिड साइज एसयूवी है जो सेगमेंट की लीडिंग हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाय राइडर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और वोक्सवैगन ताइगुन को टक्कर देती है।
Citroen ने C3 Aircross को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप मॉडल में जाने पर 12.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है। पांच सीटों वाली रेंज 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 12.41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक है। सात सीटों वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.76 लाख रुपये तक है।
C3 एयरक्रॉस सिंगल पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और कोई डीजल इंजन नहीं है। पावरट्रेन 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल यूनिट है जो 109 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। कंपनी इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर भी काम कर रही है जिसे जल्द पेश किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इस एसयूवी की माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Citroen ने केयर फेस्टिवल लॉन्च किया है जो ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री 40-पॉइंट व्हीकल हेल्थ पैकेज, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पर निश्चित उपहार, कार केयर प्रोडक्ट्स पर 15 प्रतिशत की छूट, चुनिंदा एक्सेसरीज पर 10 प्रतिशत की छूट और 10 प्रतिशत की छूट जैसे बेनिफिट दे रहा है।
सिट्रोएन ने इस फेस्टिव सीजन में इस एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के लिए एक और आकर्षक ऑफर की शुरुआत की है जिसे पीस ऑफ माइंड ऑफर कहा गया है। इस ऑफर में ग्राहक C3 हैचबैक इस महीने खरीदने और 2024 में ईएमआई भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। पीस ऑफ माइंड डील एक्स्ट्रा बेनिफिट के साथ आती है जैसे मेंटेनेंस प्रोग्राम जिसमें 5 साल/50,000 किमी का लिमिटेड मेंटेनेंस और 5 साल/1 लाख किलोमीटर के लिए एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।