OnePlus 12 Launch: वनप्लस ने मंगलवार (24 अक्टूबर 2023) को आयोजित हुए एक इवेंट में अपने अगले फ्लैगशिप के लिए नई BOE X1 2K OLED display टेक्नोलॉजी का ऐलान कर दिया। वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 2K रेजॉलूशन के साथ नई BOE डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। हैंडसेट को Display P1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसे Oppo डिवेलप किया गया है।
कंपनी के मुताबिक, वनप्लस 12 में नई डिस्प्ले के साथ 90 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। हैंडसेट में 13 प्रतिशत कम बैटरी खपत होगी। नेक्स्ट-जेनरेशन LTPO टेक्नोलॉजी के साथ फोन में मिलने वाली स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स होगी। बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Open में दी गई नई ProXDR डिस्प्ले से द्वारा ऑफर की जाने वाली पीक ब्राइटनेस से यह थोड़ी ही कम है।
वनप्लस 12 में दिए जाने वाले नए कर्व्ड BOE X1 OLED पैनल को DisplayMate से A+ रेटिंग मिली है। बता दें कि डिस्प्लेमेट, अलग-अलग डिस्प्ले को रेट करने वाला एक ऑर्गनाइजेशन है। इसके अलावा, कंपनी ने OnePlus Ace 3 में BOE की 1.5K रेजॉलूशन OLED स्क्रीन मिलेगी। भारत में वनप्लस एस 3 को वनप्लस 12 नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इसके अलावा, वनप्लस ने यह भी पुष्टि की है कि OnePlus 12 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। 24 अक्टूबर को हवाई में आयोजित होने वाले Snapdragon Summit में कंपनी द्वारा इस प्रोसेसर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
वनप्लस 12 स्मार्टफोन के बारे में लीक और खबरों में पहले ही काफी जानकारी सामने आ चुकी है। OnePlus 12 स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। फोन में OnePlus Open वाला कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिए जाएंगे। पेरिस्कोप लेंस को 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ लाया जाएगा।