भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में हाल के समय में एसयूवी की मांग में काफी तेजी देखी गई है जिसकी वजह है इस सेगमेंट में लगातार नए डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी के अपडेट वाली एसयूवी का लॉन्च होना जिन्हें ग्राहकों द्वारा हाथों-हाथ लिया जा रहा है। एसयूवी के मार्केट को देखते हुए मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक तमाम कंपनियों द्वारा एसयूवी सेगमेंट पर खासा ध्यान दिया जा रहा है, इसमें नया नाम जुड़ गया है गया है जापानी वाहन निर्माता टोयोटा का जो अपनी पांच नई एसयूवी लॉन्च भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर, हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी का रीबैज एडिशन है जिसे इस एसयूवी से अलग दिखाने के लिए कुछ डिजाइन और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। भारत में लॉन्च होने पर इसकी कीमत मारुत सुजुकी फ्रोंक्स से 15 से 50 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है और इसे कम से कम 4 वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर एक प्रीमियम एसयूवी है जो अपने सेगमेंट में लीडर बनी हुई है। हालिया इग्निशन नॉर्म्स के चलते इसकी बिक्री पर काफी असर पड़ा है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए टोयोटा, भारत में फॉर्च्यूनर का हाइब्रिड एडिशन लॉन्च कर सकती है। टोयोटा अपने पिकअप ट्रक हिलक्स का हाइब्रिड एडिशन पहले से ही इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है और इस आधार पर उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर का भी हाइब्रिड एडिशन कंपनी जल्द मार्केट में उतारेगी।
टोयोटा ने हाल ही में इंटरनेशनल मार्केट में बिल्कुल नई लैंड क्रूजर प्राडो पेश की है जिसे मिल रही सफलता को देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी इसका अपडेट वर्जन जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी अगर इस एसयूवी को भारत में उतारती है तो टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
टोयोटा कोरोला क्रॉस एक पॉपुलर और लग्जरी सेडान है जिसे लगभग सभी बाजारों में अच्छी सफलता मिली है। चूंकि यह मॉडल भी इनोवा हाइक्रॉस के समान टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है, इसलिए यह मॉडल इनोवा हाइक्रॉस के समान पावरट्रेन के साथ आने की संभावना है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा कोरोला क्रॉस इंटरनेशनल मार्केट में मिली सफलता के दम पर भारतीय बाजार में भी झंडे गाड़ सकती है।
टोयोटा की अगली एसयूवी सुजुकी जिम्नी की सबसे बड़ी राइवल होगी जिसे भारत सहित दुनियाभर के बाजारों में सफलता मिल रही है। आने वाली टोयोटा लैंड हॉपर को टोयोटा की जिम्नी एसयूवी का जवाब माना जा सकता है। टोयोटा इस एसयूवी को दो इंजन विकल्पों 1.5 लीटर और 2.7 लीटर के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है।
(Source- Drivespark)