टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी प्रीमियम एसयूवी सफारी का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च किया है जो नए अवतार में पहले से ज्यादा आकर्षक, हाइटेक और सेफ्टी से लैस हो चुकी है। इस सफारी फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला महिंद्रा एसयूवी के साथ होता है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन चुकी है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे टाटा सफारी फेसलिफ्ट के वो 8 फीचर जो महिंद्रा एक्सयूवी में आपको नहीं मिलेंगे।
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट में कंपनी ने वेंटिलेटेड फ्रंट सीट को दिया है। भारत ऑटोमोटिव सेगमेंट में वर्तमान में यह बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर है और Mahindra XUV700 में यह फीचर आपको नहीं मिलेगा। Tata Safari का 6-सीटर एडिशन दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए वेंटिलेटेड सीट के साथ आता है।
दूसरी पंक्ति की कैप्टन सीटें
टाटा सफारी फेसलिफ्ट में दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए कैप्टन सीटों का प्रबंध किया गया है। ड्राइवर द्वारा चलने वाले ग्राहकों के लिए यह एक शानदार सुविधा है और ये सीटें लंबी दूरी तय करने के लिए भी बढ़िया हैं। दूसरी तरफ, महिंद्रा XUV700 को विशेष रूप से दूसरी पंक्ति में बेंच सीटों के साथ आती है।
पावर्ड टेलगेट
टाटा मोटर्स ने सफारी और हैरियर दोनों फेसलिफ्ट एडिशन को पावर्ड टेलगेट्स से लैस किया है। यह व्हीकल में होने वाले प्रीमियम फीचर्स में से एक है जो काफी सुविधाजनक है, खासकर एसयूवी सेगमेंट में, मगर Mahindra XUV700 में इस फीचर का अभाव देखने को मिलता है।
4-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट
टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 दोनों 6-तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आती हैं, यह केवल टाटा सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी है जो 4-तरह से पावर-एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट से लैस है।
बड़ी इन्फोटेनमेंट यूनिट
Mahindra XUV700 SUV में कंपनी ने 10.25-इंच इंफोटेनमेंट को दिया है जो सफारी फेसलिफ्ट के आने से पहले बड़ी हुआ करती थी लेकिन सफारी फेसलिफ्ट में टाटा मोटर्स ने 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देकर एक्सयूवी700 को पछाड़ दिया है।
पैडल शिफ्टर्स
Mahindra XUV700 में एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को दिया गया है लेकिन टाटा सफारी फेसलिफ्ट में पैडल शिफ्टर्स को दिया गया है। हालांकि यह सुविधा कई लोगों के लिए डील ब्रेकर नहीं हो सकती है, लेकिन यह एक अच्छा फीचर है जब आप प्रीमियम एसयूवी के लिए मोटी कीमत चुकाते हैं।
ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
ऑटो डिमिंग आईआरवीएम एक महत्वपूर्ण फीचर है जो केवल टाटा सफारी फेसलिफ्ट में ही देखने को मिलता है मगर एक्सयूवी700 में इसे नहीं दिया गया। यह एक कार में होने वाला एक बहुत ही उपयोगी फीचर है क्योंकि यह ड्राइवर को पीछे की कारों की तेज रोशनी से अंधा होने से बचाकर सेफ्टी में सुधार करती है।
बड़े साइज वाले अलॉय व्हील
टाटा सफारी एसयूवी के हाई स्पेक वेरिएंट 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील से लैस हैं और ये बड़े अलॉय व्हील एसयूवी की लुक और सड़क पर प्रेसेंस को बढ़ाते हैं, जो एक्सयूवी700 में नहीं मिलते हैं।
(Source-Drivespark)