गुजरात के पालनपुर में एक निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया। यह पुल रेलवे लाइन के ऊपर बनाया जा रहा था। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि उस दौरान पटरी से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। अगर पटरी से कोई ट्रेन गुजरती और उसे दौरान यह पुल गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
#WATCH | A portion of an under-construction bridge collapses in Gujarat’s Palanpur
Details awaited. pic.twitter.com/eVPdgGsIBt