इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। जब से इजरायल पर हमास ने हमला किया, उसके बाद से ही इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। वहीं इस बीच इजरायल के एक रॉकेट ने इजिप्ट (मिस्त्र) की पोस्ट को उड़ा दिया। मिस्र की सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को गलती से एक इजरायली टैंक के गोले के टुकड़े लगने से मिस्र के कई सीमा रक्षकों को मामूली चोटें आईं।
वहीं इजरायल की सेना ने पहले कहा था कि उसका एक टैंक गलती से गाजा पट्टी की सीमा के पास मिस्र की पोस्ट से टकरा गया था। इज़रायल डिफेंस फोर्सेज ने बयान जारी कर कहा कि वह घटना को लेकर दुख व्यक्त करता है। साथ ही इजरायली सेना ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
हमास के रॉकेट भी मिस फायर हो रहे हैं। अमेरिका के मुताबिक इस समय गाजा में सिर्फ इजरायल की मिसाइलों से ही फिलिस्तीन के लोगों की मौत नहीं हो रही है, बल्कि हमास के रॉकेट भी इसके लिए जिम्मेदार है। एक रिपोर्ट सामने आई है जो बताती है कि हमास के ज्यादातर रॉकेट फिसड्डी साबित हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन रॉकेट्स को मिसफायर किया गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार हमास की तरफ से जो 7000 रॉकेट दागे गए, वहां पर 400 तो गाजा में ही गिर गए। उन मिसफायर रॉकेट्स की वजह से ही कई लोगों की जान चली गई।
कुछ दिन पहले गाजा में एक अस्पताल पर हमला हो गया, जिसमें 500 से अधिक लोगों की जान चली गई। इसके बाद हमास ने आरोप लगाया कि यह हमला इजरायल की ओर से किया गया। वहीं इजरायल ने कुछ सबूत पेश किए जो बताते हैं कि हमास ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इजरायल को इस मामले में क्लीन चिट दे दी। जो बाइडेन ने कहा था कि हमास को सीधा निशाना लगाना सीखना होगा और वह पहले भी कई गलतियां कर चुका है।