इजरायल और हमास के बीच में भीषण युद्ध जारी है। इस युद्ध को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक जमीन पर स्थिति सामान्य होती नहीं दिख रही है। आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा खराब भी हो सकते हैं क्योंकि इजरायल अब गाजा में घुसने की तैयारी कर रह है। अब इस स्थिति के बीच साऊदी अरब के किंग और पूर्व खुफिया प्रमुख Turki Al Faisal ने भारत की तारीफ कर दी है।
वर्तमान में जो युद्ध चल रहा है, उस बीच उन्होंने जोर देकर कहा है कि भारत की आजादी वाली लड़ाई से काफी कुछ सीखा जा सकता है। वे कहते हैं कि ये नहीं भूलना चाहिए कि भारत ने कैसे नागरिक विद्रोह के जरिए अंग्रेजों के शासन को उखाड़ फेंका था। किस तरह से पूर्वी यूरोप में सोवियत संघ ध्वस्त हो गया था। प्रिंस ने इस बात का भी जिक्र किया कि वे फिलिस्तीन में सैन्य विकल्प का समर्थन नहीं करते हैं। वे तो दोनों इजरायल और हमास को खलनायक के रूप में देख रहे हैं।
वैसे इस युद्ध की बात करें तो आने वाले दिनों में ये और ज्यादा भीषण होने वाला है। असल में अब इजरायल के बड़े शहरों पर हमास के हमले थम चुके हैं। इसका कारण ये है कि इजरायल के हमलों ने गाजा में हमास के सभी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। ऐसे में अब हमास के पास ज्यादा संसाधन नहीं बचे हैं और वो बस किसी तरह इजरायल की सेना का सामना कर रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि ये युद्ध सात अक्टूबर को उस समय शुरू हो गया था हमास सबसे पहले अचानक से इजरायल में कई मासूम लोगों की हत्या कर दी। इसके ऊपर कई सेना के जवानों का भी अपहरण किया गया। उस हरकत के बाद ही इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की और देखते ही देखते ये युद्ध शुरू हो गया।