मुंबई के एक उपनगरीय ट्रेन में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया यहां रनिंग लोकल ट्रेन के बीच का एक कोच पिछले हिस्से से अलग हो गया। पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि रविवार सुबह 11.02 बजे मरीन लाइंस रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते समय लोकल ट्रेन का तीसरा डिब्बा उपनगरीय लोकल ट्रेन के पिछले हिस्से से अलग हो गया। घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है। यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया और ट्रेन को कार शेड में ले जाया गया। मरीन लाइंस दक्षिण मुंबई उपनगरीय रेलवे की पश्चिमी लाइन का रेलवे स्टेशन है।