Vivo X90 Pro Price cut: वीवो ने इसी साल (अप्रैल 2023) में भारत में अपनी वीवो एक्स90 सीरीज में दो फोन लॉन्च किए थे। Vivo X90 और Vivo X90 Pro को 6.78 इंच डिस्प्ले, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था। अब कपंनी ने देश में प्रीमियम वीवो एक्स90 प्रो की कीमत कम कर दी है। फोन की कीमत में 10000 रुपये की भारी कटौती की गई है। आपको बताते हैं Vivo X90 Pro की नई कीमत व ऑफर्स के बारे में विस्तार से…
वीवो एक्स90 प्रो स्मार्टफोन को भारत में देश में 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह दाम 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है। लेकिन अब हैंडसेट की कीमत में 10000 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद डिवाइस को 74,999 रुपये में लिया जा सकता है। फोन की कीमतें 20 अक्टूबर (203) से प्रभावी हैं।
Vivo X90 Pro स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया वेबसाइट और रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन को खरीदने पर 10,000 रुपये कैशबैक व 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जा रहा है। ग्राहक Cashify पर फोन को एक्सचेंज बोनस में लेने पर 8000 रुपये तक छूट पा सकते हैं। कंपनी Vivo V-Shield Protection Pland पर भी 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
वीवो एक्स90 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स तक है। डिस्प्ले पर बीच में एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। Vivo X90 Pro में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Vivo X90 Pro स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ आता है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4870mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्क्रीन का डाइमेंशन 164.07×74.53×9.34mm और वजन 214.85 ग्राम है।
वीवो के इस हैंडसेट को पावर देने के लए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 50MP पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट का प्राइमरी रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.75 और OIS सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G सपोर्ट, IP68 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस व स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिए गए हैं।