Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES: देश को आज पहली सेमी हाईस्पीड रैपिड एक्स ट्रेन मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रैपिड एक्स ट्रेन कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। जिसके बाद इस दूरी को चंद मिनटों में ही खत्म किया जा सकेगा। इन ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। 21 अक्टूबर से आम नागरिकों के लिए इनका परिचालन शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी ने मार्च, 2019 को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी। पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद वो कॉरिडोर का मुआयना करेंगे और फिर रैपिड एक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES: वसुंधरा में पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान इस ट्रेन की सवारी भी करेंगे। पीएम मोदी वसुंधरा में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES: एनसीआरटीसी द्वारा ‘रैपिडएक्स’ नाम की सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा के लिए बनाया जा रहा निर्माणाधीन आरआरटीएस कॉरिडोर, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों के साथ केंद्र की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। एनसीआरटीसी को दिल्ली और मेरठ के बीच भारत के पहले आरआरटीएस के निर्माण की देखरेख का काम सौंपा गया है। प्रत्येक RAPIDX ट्रेन में एक प्रीमियम कोच सहित कुल 6 कोच होंगे। हर ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा और यह प्रीमियम कोच के बगल वाला कोच होगा। अधिकारियों ने बताया कि कोचों में सीटों को क्रमबद्ध तरीके से लगाई गई हैं, साथ ही अन्य कोचों में महिलाओं, विशेष रूप से दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटें आरक्षित होंगी।
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES: टिकट वेंडिंग मशीनें (TVMs) नॉन-कैश पेमेंट के लिए रुपे/मास्टर/वीज़ा मानक के अनुरूप क्रेडिट/डेबिट/प्रीपेड कार्ड रीडर से लैस होंगी. इन मशीनों में कैश पेमेंट मोड भी होगा। पेपर क्यूआर कोड-आधारित यात्रा टिकट- टिकट वेंडिंग मशीनों या स्टेशनों पर टिकट काउंटरों से खरीदा जा सकेगा। साहिबाबाद स्टेशन पर 4, गाजियाबाद में 4, गुलधर में 2, दुहाई में 2 और दुहाई डिपो स्टेशन पर 2 टिकट वेंडिंग मशीनें उपलब्ध होंगी। प्रति यात्री सामान का अनुमत आकार और वजन: आयाम: 80 सेमी x 50 सेमी x 30 सेमी, वजन: 25 किलो निर्धारित किया गया है।
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES: RRTS में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स मोबाइल एप्लिकेशन- RAPIDX कनेक्ट के माध्यम से डिजिटल क्यूआर कोड-आधारित टिकट ले सकेंगे। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड- या कोई भी एनसीएमसी अनुरूप कार्ड रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में यात्रा के लिए मान्य होगा। यात्री इन कार्डों को स्टेशनों पर टिकट काउंटरों से रिचार्ज/खरीद सकते हैं। एनसीएमसी कार्ड को न्यूनतम मूल्य 100 रुपये से लेकर अधिकतम मूल्य 2000 रुपये तक रिचार्ज किया जा सकेगा।
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES: साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच ये ट्रेन अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। पहले चरण में इस रूट पर सिर्फ पांच स्टेशन ही होंगे, जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं। इस ट्रेन का दूसरा फेज मार्च 2024 तक पूरा होगा। दूसरे चरण में इसका संचालन साहिबाबाद से मेरठ के बीच शुरू हो जाएगा और तीसरा और अंतिम चरण मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक होगा। इस फेज का काम 2025 तक रखा गया है। 82 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट के जून 2025 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.।
Delhi Meerut RRTS LIVE UPDATES:रैपिड एक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन में सफर भी करेंगे। पीएम मोदी टिकट लेकर ट्रेन में बैठेंगे और साहिबाबाद से दुहाई तक ट्रेन में सफर भी करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनसीआरसीटी के अधिकारी भी ट्रेन में सफर करेंगे। इसके बाद वसुंधरा में पीएम मोदी एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसके बाद लिए प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारी की गई है।