Rs 1000 currency notes: 1000 रुपये का नोट पिछले कुछ दिनों के दौरान सुर्खियों में रहा। लेकिन अब एक रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया है कि 1000 रुपये का करेंसी नोट वापस नहीं आ रहा। समाचार एजेंसी ANI ने आज (20 अक्टूबर 2023) को सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि आरबीआई ऐसे किसी प्लान के बारे में नहीं सोच रही है। यानी 1000 रुपये के नोट को वापस शुरू करने की कोई योजना नहीं है।
एएनआई ने रिपोर्ट में सूत्रों के जरिए कहा, ‘आरबीआई 1000 रुपये के नोट को वापस शुरू करने के बारे में नहीं सोच रही है।’
गौर करने वाली बात है कि 2016 में नोटबंदी (Notebandi) के समय 500 रुपये के करेंसी नोट के साथ 1000 रुपये के नोट भी बंद कर दिए गए थे। सरकार ने 1000 रुपये के नोट की जगह 2000 रुपये के नोट शुरू किए थे। इसके अलावा 500 रुपये के भी नए नोट आरबीआई ने जारी किए थे।
हालांकि, इस साल (2023) में आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को भी सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया। 2000 रुपये का नोट बंद होने के बाद लगातार ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि 1000 रुपये के नोट की वापसी हो सकती है।
आपको याद दिला दें कि इस साल की शुरुआत में भी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने पुष्टि की थी कि 1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की कोई योजना नहीं है। आरबीआई गवर्नर ने कहा था, ‘ये सब अटकले हैं। फिलहाल ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं है।’