इजरायल और हमास के बीच में जारी युद्ध अब और ज्यादा विस्फोटक हो चला है। हर बीतते दिन के साथ स्थिति गंभीर बनती जा रही है। जब से गाजा में एक अस्तपाल पर रॉकेट गिरा है, इस युद्ध ने एक अलग ही मोड़ ले लिया है। अब उसी मोड़ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। अमेरिका के मुताबिक इस समय गाजा में सिर्फ इजरायल की मिसाइलों से ही फिलिस्तीन के लोगों की मौत नहीं हो रही है, बल्कि हमास के रॉकेट भी इसके लिए जिम्मेदार है।
असल एक रिपोर्ट सामने आई है जो बताती है कि हमास के ज्यादातर रॉकेट फिसड्डी साबित हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन रॉकेट्स को मिसफायर किया गया है। जिन रॉकेट्स के जरिए इजरायल में तबाही के सपने देखे जा रहे थे, असल में आधे से ज्यादा गाजा में ही जाकर गिर गए। एक आंकड़ा बताता है कि हमास की तरफ से जो 7000 रॉकेट दागे गए, वहां पर 400 तो गाजा में ही गिर गए। उन मिसफायर रॉकेट्स की वजह से ही कई लोगों की जान चली गई।
बड़ी बात ये है कि इजरायल द्वारा जो सबूत पेश किए गए हैं, वो बताते हैं कि हमास ने ही गाजा के अस्पताल पर भी हमला किया था। वो भी एक मिसफायर रॉकेट की वजह से ही हुआ था। ये अलग बात है कि हमास अभी भी इजरायल पर ही आरोप लग रहा है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा पहले ही इजरायल को क्लीन चिट दे दी गई है। इसके ऊपर राष्ट्रपति बाइडेन ने दो टूक कहा है कि हमास को सीधा निशाना लगाना सीखना होगा, उसकी तरफ से पहले भी ऐसी गलतियां की गई हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर को अचानक से इजरायल पर हमला बोल दिया था। उसके लड़ाकों ने हजारों नागरिकों को मौत के घाट उतारा था, इसके ऊपर कई लोगों को किडनैप भी किया था। इसी वजह से इजरायल ने हमास के अंत की कसम खाई और देखते ही देखते ये भीषण युद्ध शुरू हो गया।