कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अभी तक एक भी टिकट नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि गहलोत गुट और सचिन पायलट गुट में जारी रस्साकशी की वजह से प्रत्याशियों के ऐलान में देरी हो रही है। इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की तरफ से बड़ा बयान आया है। अशोक गहलोत ने कहा है कि सचिन पायलट के करीब-करीब सभी टिकट क्लियर हो रहे हैं।
एक प्रेस कॉन्फ्रेस में मीडिया के सवालों के जवाब सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम एकजुट हैं। उनके करीब-करीब सब टिकट क्लियर हो रहे हैं। इससे बड़ा उदाहरण मैं और क्या दे सकता हूं। अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी तरफ से उनके एक भी समर्थक के टिकट पर आपत्ति नहीं जताई गई। इससे अंदाजा लगा लीजिए कि हमारे बीच में कितना प्यार है।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को तकलीफ है कि जो फैसले हो रहे हैं पार्टी के अंदर, उनपर झगड़ा क्यों नहीं हो रहा है। इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट का भी नाम लिया। उन्होंने कहा, “आप सचिन पायलट की तरफ इशारा कर रहे हैं। सबकी राय से फैसले हो रहे हैं। बीजेपी को ये तकलीफ है।
मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन यह पद उन्हें छोड़ नहीं रहा है और शायद छोड़ेगा भी नहीं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अलाकमान का फैसला जो भी होगा वह सबको स्वीकार होगा। अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के साथ मतभेदों पर कहा कि उन्होंने ‘भूलो और माफ करो’ की नीति पर अमल किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की जीत के बाद वह चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे, तो गहलोत ने कहा, “मैंने पहले भी कहा था….मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं लेकिन यह पद मुझे छोड़ नहीं रहा है… शायद छोड़ेगा भी नहीं।”