OnePlus Pad Go Sale: वनप्लस ने इसी महीने (अक्टूबर 2023) में अपना पहला मिड-रेंज ऐंड्रॉयड टैबलेट भारत में लॉन्च किया गया था। OnePlus Pad Go की बिक्री आज (20 अक्टूबर 2023) से देश में शुरू हो गई है। वनप्लस पैड गो में 8000mAh बैटरी, मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। पहली सेल में फोन को कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। आपको बताते हैं लेटेस्ट वनप्लस टैबलेट की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी…
डिस्प्ले
वनप्लस पैड गो में 11.35 इंच LTPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो 2.4K (2408 × 1720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इस टैबलेट में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86.40 प्रतिशत है।
प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज और सॉफ्टवेयर
वनप्लस के इस टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU मिलता है। वनप्लस पैड गो में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.2 के साथ आता है।
कैमरा
OnePlus Pad Go में EIS स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वनप्लस ने इस किफायती टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इस लेटेस्ट डिवाइस को पावर देने के लिए 8000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। टैबलेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
फीचर्स
सिक्यॉरिटी के लिए वनप्लस पैड गो में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। यह टैबलेट Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप ऑफर करता है। इस हैंडसेट का वज़न 532 ग्राम है। डिवाइस का डाइमेंशन 255.12 × 188.04 × 6.89mm है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें LTE, वाई-फाई 5 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह टैब ट्विन मिंट कलर में आता है।
वनप्लस पैड गो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं LTE कनेक्टिविटी वाले 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 23,999 रुपये के दाम पर लिया जा सकता है।
वनप्लस पैड गो आज (20 अक्टूबर) दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को वनप्लस स्टोर, ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
बात करें लॉन्च ऑफर की तो ICICI, SBI और One Card के जरिए टैबलेट लेने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को वनप्लस स्टोर से लेने पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं अगर कोई छात्र वनप्लस पैड गो वाई-फाई वेरियंट लेता है तो 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। जबकि एलटीई वेरियंट पर छात्रों को 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Red Cable Club मेंबर्स वनप्लस की वेबसाइट से इस टैबलेट को लेने पर 1500 रुपये तक बेनिफिट पा सकते हैं।