Delhi-Meerut RRTS RAPIDX Corridor: देश की पहली इंटरसिटी रैपिड ट्रेन ‘रैपिडएक्स’ की शुरुआत होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर शुक्रवार को गाजियाबाद में पहली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दिल्ली-मेरठ सेक्शन पर शुरू होने जा रही देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन फिलहाल गाजियाबाद जिले के दुहाई से साहिबाबाद के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.15 बजे इस रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, इसके वाब वजह इस मौके पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
रैपिडएक्स ट्रेन अपने पहले फेज में पांच रेलवे स्टेशनों के बीच संचालित की जाएगी। ये पांच रेलवे स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं। ये पांचों रेलवे स्टेशन गाजियाबाद जिले में ही आते हैं। आने वाले समय में NCR क्षेत्र में 8 RRTS कॉरिडोर डेवलप किए जाने का प्लान है। इनमें से जिन तीन पर ज्यादा फोकस है वो दिल्ली-गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर, दिल्ली-गुरुग्राम-SNB-अलवर कॉरिडोर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर हैं।