भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने सभी को हैरान कर दिया था। पहले जिसे सिर्फ एक सामान्य ट्रिप के तौर पर देखा गया, कुछ ही दिनों के भीतर अंजू ने पाकिस्तानी शख्स नसरुल्लाह से शादी कर ली। अब बताया जा रहा है कि वही अंजू महीने के अंत में वापस भारत लौट सकती है। ये अलग बात है कि पहले भी वो ऐसे ही दावे कर चुकी है, लेकिन इस बार वो हर जवाब देने को पूरी तरह तैयार है।
आजतक से बात करते हुए अंजू ने दो टूक कहा है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया और वो सभी सवालों के जवाब देने को तैयार है। उसका ये भी कहना है कि अगर सुरक्षा एजेंसियों को उससे सवाल-जवाब करने होंगे तो उसके लिए भी वो तैयार है। यहां ये समझना जरूरी है कि राजस्थान से पाकिस्तान अंजू अकेली गई थी, उसके बच्चे वहीं रह गए थे। ऐसे में इस बार जब वो वापस भारत लौट रही है, सबसे बड़ा सवाल यही है कि उसके बच्चा कहां रहेंगे, वो पाकिस्तान चले जाएंगे या यहीं भारत में अंजू के पहले पति के साथ रहंगे।
अंजू ने बच्चों के सवाल पर भी जवाब दिया है। उसका कहना है कि वो बच्चों के हर सवाल का जवाब देगी, अपने फैसलों के बार में भी बताएगी। वहीं ये फैसला बच्चों पर छोड़ दिया जाएगा कि उन्हें पाकिस्तान आना है या फिर भारत में रहना है। इसके अलावा अंजू ने बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर भी सफाई देने का काम किया है।
उसका साफ कहना है कि पाकिस्तान आने से पहले उसने अपने माता-पिता को बता दिया था, वहीं पड़ोसी मुल्क पहुंचने के बाद भी सबसे पहले अपनी बहन से बात की थी। वैसे अंजू इस समय अपने परिवार को लेकर काफी कुछ बता रही है, लेकिन बात जब भी उसके पहले पति की आती है, वो तल्ख अंदाज में उसे नकार देती है। जोर देकर कहा गया है कि उसका रिश्ता खत्म हो चुका है और उसके पति द्वारा झूठा केस उस पर दर्ज करवाया गया है।