WhatsApp multiple accounts on same device: व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर जारी किया है जिसके साथ यूजर्स एक ही डिवाइस में मल्टीपल अकाउंट्स चला सकेंगे। दुनिया के सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में यूजर्स अभी तक अलग-अलग डिवाइसेज पर एक ही अकाउंट में लॉगइन कर सकते थे। लेकिन अब व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) को दो अलग व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए दो फोन नहीं रखने पड़ेंगे।
बता दें कि नया व्हाट्सऐप फीचर उन लोगों के लिए काफी काम का है जो दो अकाउंट जैसे कि ऑफिस और पर्सनल के बीच स्विच करना चाहते हैं लेकिन दो अलग-अलग फोन रखने की झंझट नहीं चाहते।
नया व्हाट्सऐप फीचर (WhatsApp Feature) आने से अब यूजर् को हर बार लॉगइन और लॉगआउट नहीं करना पड़ेगा। हर बार एक अलग अकाउंट के लिए दो फोन नहीं रखने पड़ेंगे और गलत अकाउंट से किसी को गलती से मैसेज करने जैसी टेंशन भी नहीं होगी। यूजर्स आसानी से दो अलग-अलग कामों के लिए सेप्रेट व्हाट्सऐप अकाउंट का मजा ले सकते हैं। चाहें तो अपने दोस्तों व परिवार के लिए अलग और सहकर्मियों व क्लाइंट्स के लिए अलग अकाउंट बना सकते हैं।
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को एक दूसरे फोन नंबर यानी सिम कार्ड और एक ऐसे फोन की जरूरत होगी जो डुअल सिम कार्ड्स सपोर्ट करता है। दूसरे अकाउंट को सेटअप करने का तरीका भी काफी आसान है। जानें इसके बारे में…
– सबसे पहले WhatsApp settings में जाएं
– इसके बाद अपना फोन नंबर एंटर करें और आपको SMS या कॉल के जरिए भेजे गए कोड से वेरिफाई करें
– और फिर अपने नाम के साथ दिख रहे छोटे से ऐरो पर टैप करें और Add account को सिलेक्ट करें
– इसके बाद अपना दूसरा फोन नंबर एंटर करें और फिर SMS या कॉल के जरिए मिले कोड से वेरिफाई करें
– इसके बाद आप अपने नाम के पास बने ऐरो पर टैप करके दो अकाउंट्स के बीच स्विच कर सकते हैं और अब उस अकाउंट को सिलेक्ट करें जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
बता दें कि हर अकाउंट की अपनी अलग प्राइवेसी और नोटिफिकेशन सेटिंग्स हो सकती हैं। और आप उन्हें अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इसके अलावा हर अकाउंट के लिए म्यूट, आर्काइव चैट्स, डिलीट मैसेज या ब्लॉक कॉन्टैक्ट जैसी सेटिंग्स भी अलग-अलग सेट कर सकते हैं।
ऐसा लगता है कि नए अपडेट को व्हाट्सऐप के बीटा और स्टेबल चैनल पर रोल आउट कर दिया गया है।