Spynet Android Spyware: साइबर सिक्यॉरिटी कंपनी F-Secure ने खतरनाक ऐंड्रॉयड ऐप Spynet पर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। यह स्पाईवेयर ऐप स्मिशिंग टेक्नीक (SMS phishing) फैलाता है और फिर यूजर के पर्सनल डेटा को चोरी कर लेता है। बता दें कि इस पर्सनल डेटा में SMS और रिकॉर्डिंग कॉल्स जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं।
बता दें कि यह ऐप Google Play Store पर लिस्टेड नहीं है, हालांकि यह स्मिशिंग के जरिए स्प्रेड होता है। जब कोई यूजर किसी हानिकारक लिंक पर क्लिक करता है तो यह ऐप फोन में इंस्टॉल हो जाता है और डिवाइस का कंट्रोल ले लेता है। जैसा कि हमने बताया, यह ऐप प्ले स्टोर पर लिस्टेड नहीं है और Google Play Protect की पॉलिसी के तहत नहीं आता।
गौर करने वाली बात है कि स्पाईनेट, अधिकतर दूसरे स्पाईवेयर ऐप्स से ज्यादा स्मार्ट है। और सबसे बड़ी बात है कि यह किसी तरह के निशान नहीं छोड़ता जिसके चलते इसे स्पॉट करना मुश्किल हो जाता है। यह स्पाईवेयर ऐप फोन के होम स्क्रीन या Recent Apps टैब में भी विजिबल नहीं होता है। एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद यह ऐप आपके फोन में लगभग सबकुछ एक्सेस कर सकता है। इनमें आपकी कॉल लॉग, SMS, इंटरनल स्टोरेज और कैमरा लॉग के अलावा वॉइस कॉल रिकॉर्ड जैसी चीजें शामिल हैं। यानी यह ऐप आपके फोन से लगभग सारी जानकारी चुरा लेता है और अब तक के सबसे खतरनाक स्पाईवेयर ऐप्स में से एक है।
स्पाईनेट से जुड़ी एक और डरावनी बात है कि यह किसी भी एक्सटर्नल सोर्स से ट्रिगर हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद इसे फोन से रिमूव करना बहुत मुश्किल हो जाता है। और Spynet ऐप को डिवाइस से अनइंस्टॉल करने के लिए हो सकता है कि फोन को पूरी तरह रीसेट करना पड़े।
-इसलिए सबसे जरूरी है बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर थर्ड-पार्टी ऐप्स को साइडलोड ना करें, जहां से Spynet जैसे ऐप के लिए पोर्टल मिलते हैं।
-फोन में हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और सिक्यॉरिटी अपडेट इंस्टॉल करें
-किसी अनजान नंबर या इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले SMS या लिंक पर क्लिक करने से बचें। क्लिक करने से पहले इसे वेरिफाई कर लें।