OnePlus Open Full Specifications Leaked: वनप्लस भारत में अपना नया फोल्डेबल फोन स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। OnePlus Open स्मार्टफोन को कल (19 अक्टूबर 2023) को भारत में आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि वनप्लस ओपन हैंडसेट को ग्लोबल और इंडियन मार्केट में एक साथ उपलब्ध कराया जाएगा। OnePlus के इस पहले फोल्डेबल फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स लॉन्च से एक दिन पहले लीक हो गए हैं।
टिप्स्टर योगेश बरार ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर आने वाले वनप्लस ओपन हैंडसेट के सारे स्पेसिफिकेशन्स पोस्ट किए हैं। लीक के मुताबिक, OnePlus Open में 7.82 इंच 2K रेजॉलूशन फ्लेक्सी-फ्लूड AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और स्क्रीन रेशियो 1.0758:1 होगा। हैंडसेट में 6.31 इंच AMOLED पैनल वाली कवर डिस्प्ले मिलेगी। लेकिन स्क्रीन का रेजॉलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। ये दोनों LTPO 3.0 पैनल हैं जो डायनमिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। इन पैनल में डॉल्बी विज़न के साथ 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
वनप्लस ओपन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.2 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फोल्डेबल स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। फोन में OIS के साथ 48MP Sony LYT-808 f/1.7 प्राइमरी, अपर्चर f/2.2 के साथ 48 मेगापिक्सल Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और OIS सपोर्ट वाला 64MP OmniVision f/2.6 टेलिफटो सेंसर मिलने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस ने प्राइमरी सेंसर के बारे में पहले ही आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है।
लीक के मुताबिक, हैंडसेट की इनर डिस्प्ले पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलेगा। वनप्लसओपन की कवर डिस्प्ले पर अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 4805mAh की बैटरी मिलेगी। डिवाइस में IPX2 रेटिंग और X-axis वाइब्रेशन मोटर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
बात करें कीमत की तो हाल ही में टिप्स्टर अभिषेक यादव ने खुलासा किया था कि वनप्लस ओपन स्मार्टफोन को भारत में 1,39,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, यह कीमत फिलहाल ऑफिशियल नहीं है। इसलिए उम्मीद है कि लॉन्च इवेंट में फोन की कीमत से जुड़ी ज्यादा जानकारी मिलेगी।