Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच 12 दिनों से युद्ध जारी है। इसी बीच मंगलवार को गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में करीब 500 लोग मारे गए। मरने वालों में मरीज, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं। इस हमले के बाद हालात तेजी से बदल रहे हैं। हमास का कहना है कि अस्पताल पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक की है, लेकिन इजरायल कह रहा है कि गाजा के अल अहली अस्पताल पर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने रॉकेट दागा है। अमेरिका ने कहा कि इजरायल ने अस्पताल पर हमला नहीं किया है। हमले में किसी और का हाथ नजर आ रहा है। उन्होंने इजरायल पर लग रहे आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के तेल अवीव पहुंचे। यहां जो बाइडेन और इजरायली पीएम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। वहीं येरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा कि सभी इस्लामी देशों को इजरायल पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। साथ ही उन्होंने राजदूतों को निष्कासित करने और इजरायल को तेल आपूर्ति पर बैन लगाने को भी कहा है।