Apple ने आखिरकार अपनी नई और बजट-फ्रेंडली Apple Pencil से पर्दा उठा दिया है। यह एक डिजिटल स्टायलस है जिसे लेकर कहा गया है कि iPad यूजर्स को पहले से बेहतर फंक्शनालिटी सपोर्ट मिलेगा। नई ऐप्पल पेंसिल में लो लैटेंसी और टिल्ट सेंसिटिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई ऐप्पल पेंसिल के साथ यूजर्स आसानी से नोट लेना, स्केचिंग और एनोटेटिंग जैसे काम कर सकेंगे।
नई ऐप्पल पेंसिल को स्लीक मैट फिनिश के साथ आती है। इस पेंसिल में एक फ्लैट साइड है जिससे यह आसानी से यूजर के आईपैड से मैग्नेटिकली अटैच हो जाती है। इसके अलावा नई ऐप्पल पेंसिल का सबसे खास फीचर है- सभी आईपैड मॉडल के साथ कंपैटिबिलिटी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का मिलना। इस नए फीचर से यह सुनिश्चित होता है कि आईपैड यूजर्स अब अपनी डिवाइस के साथ आसानी से इंटिग्रेट होने वाली पर्फेक्ट ऐप्पल पेंसिल को चुन सकते हैं।
बात जब इंक परफॉर्मेंस की हो तो नई ऐप्पल पेंसिल में पहली और दूसरी जेनरेशन वाले ही फीचर्स मिलते हैं। इनमें ‘advanced pixel-perfect accuracy’, लो लैटेंसी और टिल्ट सेंसिटिविटी शामिल हैं।
इसके अलावा अगर आप iPad Pro के M2 मॉडल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नई ऐप्पल पेंसिल के साथ hover फंक्शनालिटी सपोर्ट भी मिलेगा। नई पेंसिल के साथ ऐप्पल ने पेयरिंग और चार्जिंग को आसान बना दिया है। पेंसिल में एक कैप को स्लाइड करने पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट खुल जाता है और यूजर्स यूएसबी टाइप-सी केबल के जरिए अपनी नई ऐप्पल पेंसिल को कनेक्ट कर सकते हैं।
ऐप्पल का कहना है कि नई पेंसिल, iPad (10th जेनरेशन) यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प है। और यह उन सभी iPad मॉडल्स को सपोर्ट करती है जिनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसका मतलब है कि यह iPad (10th Gen), iPad Air (4th और 5th जेनरेशन), iPad Pro 11-इंच (1st, 2nd, 3rd और 4th जेनरेशन), iPad Pro 12.9 इंच (3rd, 4th, 5th, and 6th जेनरेशन) और iPad Mini (6th जेनरेशन) को सपोर्ट करेगा।
बता दें कि ऐप्पल पेंसिल लाइनअप में अब तीन मॉडल्स मौजूद हैं। इनमें Apple Pencil (1st Generation), Apple Pencil (2nd Generation) और अब Apple Pencil (USB-C) शामिल हैं। ऐप्पल पेंसिल 2 इस सीरीज का सबसे प्रीमियम वेरियंट है।