PM Modi Met Google CEO: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई है। पीएम मोदी ने गूगल की भारत में इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विस्तार में भाग लेने की योजना पर चर्चा की। पिचाई ने भारत के प्रति गूगल की चल रही प्रतिबद्धता पर चर्चा को लेकर ‘शानदार’ बैठक के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए हेवलेट पैकर्ड (एचपी) के साथ Google की साझेदारी की सराहना की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Google को AI शिखर सम्मेलन पर आगामी वैश्विक साझेदारी में योगदान देने के लिए भी सुंदर पिचाई को आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में अपना वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र खोलने की Google की योजना का स्वागत किया। हमने प्रधान मंत्री को बताया कि Google भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गूगल की तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने गूगल की 100 भाषा पहल की तारीफ की और आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस से जुड़े सॉल्यूशंस को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की कोशिशों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने गूगल को गुड गवर्नेंस के लिए एआई सॉल्यूशंस पर काम करने के लिए भी प्रेरित किया। पीएमओ ने बताया कि सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी को ‘गूगल पे’ और यूपीआई की पहुंच बढ़ाकर भारत में फाइनेंशियल इंक्लूजन में सुधार लाने की गूगल की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।