IMD Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानों में भी ठंडी हवा चलने की शुरुआत हो गई है। सोमवार को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में स्थित कई शहरों में बारिश हुई व ओले गिरे। देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के शहरों में भी सोमवार देर रात बारिश हुई।
IMD ने राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया है। IMD के अनुसार, दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 18 अक्टूबर बुधवार को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री इजाफा होने का अनुमान है।
IMD शिमला के वैज्ञानिक सुरेंद्र पॉल ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमाचल प्रदेश का मौसम खराब हो गया है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। कल से बारिश में कुछ कमी आएगी लेकिन मौसम में सुधार 18 अक्टूबर से होगा।
उन्होंने कहा कि तापमान में गिरावट की भी संभावना है। IMD शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक, सिरमौर में चुडधार पर्वतमाला, कुल्लू में रोहतांग दर्रा और जलोरी दर्रा तथा शिमला में हाटू पीक और चांशल में सोमवार सुबह बर्फबारी हुई। शिमला, सिरमौर, कुल्लू और मंडी के ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा लाहौल स्पीति और किन्नौर आदिवासी बहुल जिलों में हल्की बर्फ गिरी।
कश्मीर के ऊपरी इलाकों में सोमवार को हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद माना जा रहा है कि समय से पहले ही सर्दी ने दस्तक दे दी है। बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में कमी आ गई तथा लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह शुरू हुआ बारिश और बर्फबारी का यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहने के आसार हैं। IMD कश्मीर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सोमवार को गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट, पीर की गली, सिमथान दर्रा, गुरेज, तुलैल, सोनमर्ग, श्रीनगर-लेह NH पर जोजिला दर्रा और लद्दाख UT के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई।
चंडीगढ़ शहर में सोमवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। IMD के अनुसार, हरियाणा के अंबाला, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र सहित पंजाब के लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर और मोहाली में भी सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बारिश हुई।
उत्तराखंड की उंची पहाड़ियों पर सोमवार को बर्फबारी तथा निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड ने दस्तक दे दी। उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मुनस्यारी की उंची पहाड़ियों पर बर्फबारी तथा अधिकांश निचले स्थानों पर बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी और ठंड का अहसास होने लगा।