WhatsApp’s coolest 2023 Features: व्हाट्सऐप को दुनियाभर में 3 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह Meta के लिए पैसे लाने का काम नहीं करता है। Instagram से एड के जरिए कंपनी बड़ा कैश कमाती है लेकिन व्हाट्सऐप से रेवेन्यू का बहुत कम हिस्सा ही जेनरेट होता है। लेकिन ऐसा लगता है कि मेटा अब अपने पॉल्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए कुछ नए प्लान की तैयारी में है।
WhatsApp Business के साथ मेटा की तैयारी ज्यादा रेवेन्यू अर्जित करने की है। 2023 में अब तक कंपनी ने कई नए फीचर्स चैट ऐप में लॉन्च किए हैं। हम आपको बता रहे हैं 2023 में WhatsApp में आए टॉप-10 कूल फीचर्स के बारे में विस्तार से…
अगर आप अपने दोस्तों के साथ अपने विचार शेयर करना चाहते हैं लेकिन टाइपिंग की झंझट से बचना चाहते हैं तो नया वॉइस स्टेटस फीचर आपके काम आएगा। Voice Status Feature के जरिए यूजर्स अब अपने स्टेटस पर वॉइस मैसेज रिकॉर्ड और पोस्ट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) की तरह यह वॉइस स्टेटस भी 24 घंटे तक रहता है। इसके लिए आप Status टैब में जाएं और फिर पेंसिल आइकन पर टैप करें। इसके बाद माइक आइकन को प्रेस और होल्ड करें।
व्हाट्सऐप पर ढेरों मैसेज में कई बार जरूरी चैट खो जाती है। और दोबारा जरूरत पड़ने पर इन पुराने मैसेज को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। Pin messages in chat फीचर के जरिए आप कोई भी तीन चैट को लिस्ट में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं
किसी चैट को पिन करने के लिए सबसे पहले उस पर टैप और होल्ड करें। इसके बाद ऐंड्रॉयड पर Pin Chat पर टैप करें। iOS पर भी चैट को दांयी तरफ स्वाइप करने चैट पिन हो जाएगी।
कई बार हम मैसेज भेजते समय टाइपिंग एरर कर देते हैं। कई बार हम कुछ जरूरी बात एड करना भूल जाते हैं तो कई बार किसी शब्द की स्पेलिंग गलत हो जाती है तो अब चिंता करने की बात नहीं है। अब व्हाट्सऐप में नए एडिट मैसेज फीचर के साथ यूजर्स किसी मैसेज को भेजने के 15 मिनट के भीतर एडिट कर सकते हैं। इसके लिए बस किसी मैसेज पर देर तक प्रेस करना होगा और फिर मैन्यू से Edit का ऑप्शन चुनना होगा।
अगर आपके पास एक से ज्यादा फोन हैं और आप दोनों पर व्हाट्सऐप चलाना चाहते हैं तो आप व्हाट्सऐप के नए Companion Mode के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए आप मौजूदा व्हाट्सऐप अकाउंट को दूसरे फोन से लिंक कर सकते हैं। और आप दोनों डिवाइस पर चैट एक्सेस कर सकते हैं। companion mode का इस्तेमाल करने के लिए अपने दूसरे फोन में WhatsApp लॉन्च करें और फिर ‘Or link this device to an existing account’ को सिलेक्ट करें और फिर QR Code को स्कैन करें।
क्या आपके पास व्हाट्सऐप पर कुछ ऐसी चैट हैं जो काफी प्राइवेट हैं? अब आप एक पासवर्ड के साथ इन चैट को लॉक कर सकते हैं और अपने व्हाट्सऐप कन्वर्सेशन में हाइड (छिपा) कर सकते हैं। इन चैट को सिर्फ आप ही एक्सेस कर सकेंगे और आपको इसे अनलॉक करने के लिए फोन के ऑथेंटिकेशन मेथड जैसे पासकोड, फेस आईडी या फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी। लॉक्ड चैट को व्हाट्सऐप में एक अलग फोल्डर Locked Chats में मूव कर दिया जाता है। और सबसे अच्छी बात है कि जब भी लॉक्ड चैट में कोई मैसेज आएगा तो यह आपको व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन में 1 new message के तौर पर दिखेगा। लेकिन कोई नाम या प्रिव्यू नहीं दिखेगा। इसके बाद आप चैट लॉक फीचर को एक्सेस करने के लिए Chat info में जाकर Chat Lock पर टैप कर सकते हैं।
हम सभी लोगों को पता है कि व्हाट्सऐप पर भेजे जाने वाले फोटो औ वीडियो कम्प्रेस हो जाते हैं। हाल ही में ऐप में HD Quality ऑप्शन के साथ मीडिया फाइल्स शेयर करने का ऑप्शन रोल आउट किया गया है। जिसके साथ यूजर्स हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं।
HD क्वॉलिटी मीडिया फाइल शेयर करने के लिए यूजर को फोटो और वीडियो भेजते समय फाइल पर दिखने वाले HD आइकन को टैप करना होगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि एचडी मीडिया फाइल भेजने से ज्यादा डेटा और स्टोरेज की खपत होगी।
अगर आप व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से आने वाली रैंडम कॉल से परेशान हो गए हैं तो यह फीचर काफी काम आएगा। अब यूजर्स प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करने unknown number से आने वाली कॉल को ब्लॉक या साइलेंट कर सकते हैं।
जो नंबर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है या जिसने पहले कभी आपको मैसेज नहीं किया है, व्हाट्सऐप उसे अनजान नंबर की कैटिगिरी में रखता है। इस फीचर को टर्न ऑन करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें: Settings > Privacy > Calls > Silence Unknown Calls
हालांकि, इस सेटिंग्स के बाद आपको अनजान नंबर से आने वाली कॉल Call Log में दिखेगी। लेकिन कॉल के दौरान फोन रिंग या वाइब्रेट नहीं होगा।
व्हाट्सऐप चैनल्स, मेटा के मालिकाना हक वाले मैसेजिंग ऐप का लेटेस्ट फीचर है। WhatsApp Channels एक वन-वे कम्युनिकेशन फीचर है जो खासतौर पर सोशल मीडिया क्रिएटर्स,सेलिब्रिटीज और ऑर्गनाइजेशन के लिए है ताकि उनसे जुड़ी अपडेट एक क्लिक पर उनके फॉलोअर्स तक पहुंच सकें।
Channels फीचर को यूजर्स अपने व्हाट्सऐप में सबसे नीचे दिखने वाले Updates टैब में जाकर एक्सेस कर सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि आप, किसी दूसरे यूजर को अपने फोन पर कुछ दिखाना चाहते हैं। लेकिन स्क्रीनशॉट के जरिए ऐसा करना मुश्किल होता है। ऐसे में व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर काफी आसान और काम का है। यह फीचर सभी व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) के लिए उपलब्ध है। इसके जरिए यूजर्स किसी वीडियो कॉल के दौरान अपने फोन की स्क्रीन दूसरे यूजर्स के साथ एक्सेस कर सकते हैं।
WhatsApp Screen Sharing फीचर को इस्तेमाल करना आसान है। किसी कॉन्टैक्ट के साथ वीडियो कॉल शुरू करें और फिर स्क्रीन पर सबसे नीचे दिए गए स्क्रीन-शेयरिंग आइकन पर टैप करें।