इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच संघर्ष जारी है। इजरायल ने गाजा पट्टी पर जोरदार हमला जारी रखा है। गाजा के कई सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठान खंडहर बन गए हैं। इसी बीच खबर है कि गाजा के अस्पतालों में सिर्फ एक दिन का ईंधन बचा रह गया है। अगर यही हालात रहे तो यहां के अस्पतालों में भर्ती हजारों की संख्या में मरीजों की जान जाने का खतरा है।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अगले 24 घंटे के भीतर गाजा के अस्पतालों में जनरेटर ईंधन खत्म होने की आशंका है, जिससे हजारों मरीजों की जान खतरे में पड़ जाएगी। हमास के हमले के बाद इजरायल की तरफ से 40 किमी लंबे क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।इस वजह से गाजा का एकमात्र पावर प्लांट ईंधन की कमी के कारण बंद हो गया।
इजरायलकी सेना की कार्रवाई से पहले गाजा में चिकित्सकों ने रविवार को आगाह किया कि अगर घायलों से भरे अस्पतालों में ईंधन, दवा और बुनियादी आपूर्ति खत्म हो गई, तो हजारों मरीजों की मौत हो सकती है। नागरिकों को भोजन, पानी और सुरक्षित स्थान की तलाश में संघर्ष करना पड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इतनी तेजी से पलायन, साथ ही 40 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र की इजराइल द्वारा पूरी घेराबंदी के कारण भीषण मानवीय संकट पैदा होगा। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, गाजा का एकमात्र बिजली संयंत्र ईंधन की कमी के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है।
पिछले हफ्ते हमास के हमले के बाद इजरायल ने पूरे गाजा क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और उत्तरी इलाकों को खाली कर फिलिस्तीनियों को दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया है। इस क्षेत्र में अमेरिकी युद्धपोतों की तैनाती बढ़ने के साथ इजरायली सेना गाजा की सीमा पर लामबंद हो चुकी है। इजरायल ने कहा है कि वह आतंकी समूह हमास को खत्म करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाएगा। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस जंग में अब तक 2,329 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, यह संख्या 2014 के गाजा युद्ध से ज्यादा हैं।
आठ दिन से गाजा में बिजली, पानी, खाद्य पदार्थों और दवाइयों की आपूर्ति बंद है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बताया कि इजरायल ने दक्षिणी गाजा में पानी की आपूर्ति फिर शुरू कर दी है। सुलिवन के मुताबिक, पानी की आपूर्ति बहाल करने का फैसला इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की फोन पर बातचीत के बाद लिया गया। अब सिर्फ पानी दिए जाने पर फैसला किया गया है। वहीं, इजरायल ने उत्तरी गाजा में रह रहे लोगों को दक्षिणी गाजा की तरफ जाने का आदेश दिया है, क्योंकि वह क्षेत्र में स्थित हमास के सभी ठिकानों को नष्ट करने की तैयारी में है। इजरायल के इस फरमान के बाद 11 लाख लोगों को पलायन करना पड़ेगा। दूसरी तरफ हमास ने लोगों से क्षेत्र न छोड़ने का आह्वान किया है।