ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं स्पेशल फ्लाइट, युद्धग्रस्त इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर आज सुबह तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुई। अब तक चार विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स से लगभग 800 इंडियन को इजरायल-हमास युद्ध के बीच निकाला जा चुका ही। वहीं, दूसरी ओर रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में इजरायल ने रात भर बमबारी की। उन्होंने कहा कि गाजा शहर में बमबारी विशेष रूप से ज्यादा थी, जिसमें शहर के दो मुख्य अस्पतालों के आसपास के इलाकों में हवाई हमले हुए।
गाजा में अधिकारियों ने कहा कि इजरायल के जवाबी हमलों में अब तक कम से कम 2,670 लोग मारे गए हैं, जिनमें से एक चौथाई बच्चे हैं और लगभग 10,000 घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 1000 लोग लापता हैं। इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने हमास से सभी नागरिक बंधकों को रिहा करने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल और इस्लामी समूह के बीच युद्ध केवल विनाश और आतंक लाएगा।
गाजा में चिकित्सकों ने रविवार को चेतावनी दी कि हजारों लोग मर सकते हैं क्योंकि घायल लोगों से भरे अस्पतालों में ईंधन और बुनियादी आपूर्ति की बेहद कमी हो गई है। हमास के घातक हमले से शुरू हुए युद्ध में संभावित इजरायली हमले से पहले घिरे तटीय इलाके में फिलिस्तीनियों ने भोजन, पानी और सुरक्षा खोजने के लिए संघर्ष किया।
ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं स्पेशल फ्लाइट, युद्धग्रस्त इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर आज सुबह तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुई।
https://twitter.com/PTI_News/status/1713735174775603411
इजरायल हमास के बीच छिड़े युद्ध के बीच विदेश में इजरायली अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए घर की ओर भाग रहे हैं। हमास की सशस्त्र शाखा अल क़सम ब्रिगेड ने रविवार को कहा कि उसने लेबनान से दो इज़रायली बस्तियों पर 20 रॉकेट दागे हैं। लेबनान के हिजबुल्लाह ने भी कहा कि उसने गाइडेड मिसाइलों से इज़रायल के हनीटा में बैरकों को निशाना बनाया था और कहा था कि इसने दुश्मन रैंकों को हताहत किया है।
हमास के टॉप कमांडर की मौत, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=EMGxLM57llg
भारतीय मूल की 2 महिलाओं की हमास हमले में मौत, पढ़ें पूरी खबर