इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल और हमास लगातार एक – दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इजरायल का दावा है कि वो गाजा पट्टी से हमास को खत्म करके ही अपने हमले समाप्त करेगा। हमास से युद्ध के बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और हिजुबुल्ला को चेतावनी दी है। उन्होंने सोमवार को ईरान और हिजबुल्ला से कहा कि वे इजरायल की परीक्षा न लें। इजरायल की संसद ‘नेसेट’ में दिए अपने भाषण के दौरान उन्होंने पूरी दुनिया से एकजुट होने और हमास को हराने के लिए कहा। इजरायली पीएम ने कहा कि यह युद्ध आपका भी युद्ध है। इस दौरान उन्होंने हमास की तुलना नाजियों से की।
इजरायल द्वारा जमीनी आक्रमण किए जाने की आशंका के मद्देनजर गाजा पट्टी में 10 लाख से अधिक लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं। सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि इजरायल के जमीनी हमले से मानवीय संकट बढ़ सकता है। अमेरिकी युद्धपोतों की मदद से इजरायली बल गाजा सीमा पर तैनात हो गए हैं और उन्होंने युद्धाभ्यास किया।
गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इजरायल के हमले में 2,750 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और करीब 10 हजार लोग घायल हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ इजरायल ने जानकारी दी है कि अब तक उसके 1400 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी हैं। इजरायल ने यह भी दावा किया है कि छोटे बच्चों समेत उसके कम से कम 199 नागरिक हमास द्वारा बंधक बनाए गए हैं।
गाजा में UN के शिविरों में पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी है और क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में काम कर रहे चिकित्सकों को मरीजों का इलाज करने में भारी समस्याएं आ रही हैं क्योंकि उन्हें आशंका है कि जेनरेटरों में ईंधन खत्म होने के बाद इन मरीजों की मौत हो जाएगी।