itel A05s launched: आईटेल ने अपनी A-Series में नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Itel A05s को भारत में 7,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। Itel के इस फोन में 6.6 इंच बड़ी डिस्प्ले, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और Android Go जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए आईटेल स्मार्टफोन (Itel) स्मार्टफोन से 32 दिन के स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा कंपनी ने किया है। आपको बताते हैं Itel A05s में क्या-कुछ है खास? जानिए इसकी कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी…
आईटेल ए05एस में 6.6 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो टियरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (1612 x 720 पिक्सल) ऑफर करती है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 270 पीपीपाई और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 गो एडिशन के साथ आता है। आईटेल ए05एस में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है।
itel A05s को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। आईटेल के इस एंट्री-लेवल फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कंपनी के मुताबिर, डिवाइस से सिंगल चार्ज में 7.5 घंटे का टॉक टाइम और 32 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
आईटेल के इस हैंडसेट में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में रियर पर स्क्वायर-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें 5 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलता है। बैंक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी मिलता है।
सिक्यॉरिटी के लिए आईटेल ए05एस में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
आईटेल ए05एस को आईटेल इंडिया की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फोन की कीमत 6,499 रुपये है। यह फोन ग्रीन, ब्लू, औरेंज और नेबुला ब्लैक कलर में मिलता है।