इजरायल और हमास संघर्ष के बीच लाखों फिलिस्तीनी बेघर हो गए हैं। इजारायली डिफेंस फोर्स की चेतावनी के बाद बड़ी तादाद में उत्तरी गाजा से लोग निकलने लगे हैं। इजरायल ने उत्तरी गाजा में रहने वाले 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों को दक्षिण की ओर जाने को कहा है। जिसके बाद लोग पैदल और गाड़ियों के जरिए जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि बड़े पैमाने पर लोगों को पलायन करने का ऐलान बेहद खतरनाक है और यह मानवता के खिलाफ है। अंतराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब महिलाएं और बच्चे उत्तरी गाजा से निकल कर बीच रास्तों में थे इजरायल की ओर से हमले किए गए। गाजा स्थित आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर जा रहे विस्थापित नागरिकों के एक काफिले पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए और 200 अन्य घायल हो गए हैं।
फ़िलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गाजा पट्टी पर इजरायल के बमबारी में 2,200 से अधिक लोग मारे गए हैं। जबकि इजरायल में मरने वालों की संख्या 1,300 से ज्यादा है।