टू व्हीलर सेक्टर में ऐसी बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जो कम बजट में ज्यादा माइलेज का दावा करती हैं और इन बाइकों में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर टीवीएस मोटर तक की बाइक मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइक हीरो एचएफ डीलक्स और टीवीएस स्पोर्ट के बारे में जिन्हें कीमत, माइलेज और हल्के वजन के चलते पसंद किया जाता है।
इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर कि यहां जान लीजिए Hero HF Deluxe Vs TVS Sport के बीच कंपेयर रिपोर्ट, जिसमें शामिल है कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल।
टीवीएस स्पोर्ट की शुरुआती कीमत 63,990 रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 70,773 रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ,हीरो एचएफ 100 है जिसकी कीमत 61,620 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 68,768 रुपये हो जाती है। कीमत के मामले यहां हीरो एचएफ डीलक्स ज्यादा किफायती है।
इंजन की बात करें तो टीवीएस स्पोर्ट में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.7cc का इंजन लगाया है जो 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। दूसरी तरफ, हीरो एचएफ डीलक्स में कंपनी ने 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.02 पीएस की पावर और 8.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इंजन के मामले में डिस्प्लेसमेंट टीवीएस स्पोर्ट का ज्यादा बेहतर है जो पावर और टॉर्क के मामले में सीडी डीलक्स से थोड़ा बेहतर नजर आता है।
माइलेज की बात करें, तो टीवीएस मोटर दावा करती है कि स्पोर्ट बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है तो दूसरी तरफ हीरो मोटोकॉर्प, एचएफ डीलक्स से 83 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है। यह दोनों माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित हैं।
टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प दोनों के दावों को सही मान लिया जाए तो यहां, हीरो एचएफ डीलक्स एक लीटर पेट्रोल पर अपने विरोधी टीवीएस स्पोर्ट से एक लीटर पेट्रोल पर 13 किलोमीटर ज्यादा चलती है।