आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है। इस वर्ल्ड कप में आज यानी शनिवार को भारत और पाकिस्तान का मैच है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। वहीं इस मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। क्रिकेट फैंस के साथ देश के बड़े नेताओं ने भी इस मैच को लेकर बयान दिए हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि मुझे यकीन है भारत यह मैच जरूर जीतेगा।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ”आज दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मैच बड़े ही उत्साह के साथ होने जा रहा है। लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। मुझे यकीन है कि भारत यह मैच जरूर जीतेगा।”
वहीं भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी प्रतिक्रिया दी। पत्रकारों से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि भारतीय टीम के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं, मुझे पूरा यकीन है कि भारत मैच जीतेगा। जबकि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, “पाकिस्तान की टीम भी एक अच्छी टीम है। उनके पास मैच विनर्स भी हैं। मुझे यकीन है कि भारतीय टीम सतर्क रहेगी। उन्हें 100 ओवर तक क्वालिटी क्रिकेट खेलना होगा, तभी वे यह मैच जीत सकते हैं।”
भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। राष्ट्रीय लोकदल ने पाकिस्तान के खेलने पर आपत्ति जता दी है। इस संबंध में आरएलडी प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत-पाक मैच को रद्द करने की मांग की है। मैच का विरोध जताते हुए आरएलडी प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि जनता भारत में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसी कमजोर सरकार हमने नहीं देखी कि हमारे बॉर्डर पर जवान शहीद हो रहे हैं और हमारी धरती पर पाकिस्तान की टीम क्रिकेट का मैच खेलेगी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस मैदान में एक साथ एक लाख 20 हजार से अधिक दर्शक मैच देख सकते हैं। तमाम भारतीय फैंस स्टेडियम के बाहर भी मौजूद हैं।