नेपाल में मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर का पायलट घायल हो गया। उसे इलाज के लिए काठमांडू के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
नेपाल सिविल एविएशन के डिप्टी डायरेक्टर जगन्नाथ निरुला ने बताया कि एवरेस्ट बेस कैंप के पास स्थित लुकला के पास उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर 9एन एएनजे उड़ान के दौरान थोड़ा पलट गया। पायलट ने हेलीकॉप्टर को उत्तर-पूर्वी नेपाल के लोबुचे में उतारने की कोशिश की। लेकिन उसी दौरान उसमें आग लग गई। निरुला का कहना है कि हेलीकॉप्टर में केवल पायलट प्रकाश सेधई सवार थे। सेधई को हादसे में गंभीर चोट आई हैं।
हादसे की खबर मिलते ही नेपाल सिविल एविएशन डिपार्टमेंट हरकत में आया और जख्मी पायलट को विमान से लिफ्ट करके काठमांडू लाया गया। महकमे का कहना है कि हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पायलट के कुछ ठीक होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके साथ ही दुर्घटना स्थल से भी साक्ष्य जुटाने के लिए एक टीम भेजी गई है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के मलबे को भी खंगाला जा रहा है।
ध्यान रहे कि जुलाई में मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर सोलुखुंबु जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई थी। कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग और मेक्सिको के पांच नागरिकों के साथ उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर का 11 जुलाई की सुबह संपर्क टूट गया था। काफी देर तक जब संपर्क स्थापित नहीं हो सका था तो नेपाल के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने अपनी एक टीम को हेलीकॉप्टर के रूट में गश्त के लिए भेजा। मनांग एयर का हेलीकॉप्टर जीरी और फापलु के बीच लामजुरा में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया था।
मनांग एयर काठमांडू की एक हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी है। इसकी स्थापना 1997 में की गई थी। यह नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी की निगरानी में कमर्शियल सर्विस मुहैया कराती है। कंपनी को चार्टर्ड सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भी जाना जाता है। मनांग एयर के हेलीकॉप्टर के साथ हुए हादसे के मामले में भी नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने जांच कराई थी। हादसे का अभी तक कोई पुख्ता कारण नहीं पता लग सका है।