Vivo Y200 Price Revealed: Vivo भारत में अपना नया Y-Series स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी रह रही है। वीवो वाई200 के बारे में पिछले काफी समय से लगातार लीक और रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है। अब एक नई लीक में आने वाले Vivo Y200 की कीमत के बारे में पता चला है। इससे संकेत मिलते हैं कि वीवो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द भारत में एंट्री कर सकता है।
वीवो वाई200 को इससे पहले Google Play Console लिस्टिंग पर भी लिस्ट किया गया है। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वाई200 भारत में इसी महीने (अक्टूबर 2023) में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले आईं रिपोर्ट्स में भी फोन को जल्द रिलीज कराने की जानकारी मिली थी।
इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से MySmartprice की एक रिपोर्ट में आने वाले वीवो स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा किया गया है। खबर है कि Vivo Y200 को भारत में 24,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है। यानी कंपनी द्वारा नए हैंडसेट को मिड-रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
वीवो वाई200 स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। स्मार्टफोन की मोटाई 7.69mm रहने की उम्मीद है।
वीवो के इस आने वाले फोन को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) और Smart Aura LED Light के साथ आता है। Vivo Y200 की डिजाइन कंपनी के Vivo V27 Pro और V29 मॉडल्स की तरह है। इस डिवाइस को हाल ही में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ स्पॉट किया गया था। इस फोन में 8GB रैम हो सकती है।
वीवो के इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में 4800mAh की बैटरी मिल सकती है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।