Royal Enfield Meteor 350 Aurora Edition Launched: रॉयल एनफील्ड मेटोर ने ब्रैंड की 350cc सीरीज में नए इंजन और चेसिस के साथ नए युग की शुरुआत की थई। अब बाइक निर्माता ने अपनी Meteor सीरीज में नए Aurora वेरियंट को लॉन्च किया है। Royal Enfield Meteor 350 Aurora वेरियंट की कीमत कीमत 2.20 लाख रुपये (ex-showroom) है। नई मिड-स्पेसिफिकेशन Trim को Stellar और Supernova ट्रिम के बीच लॉन्च किया गया है।
नए ऑरोरा वेरियंट को नए कलर्स और फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ऑरोरा ब्लू, ऑरोरा ग्रीन और ऑरोरा ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। नई ऑरोरा रेंज में रेट्रो-लुक जैसे दिखने वाले Spoke Wheels, tube tyres के साथ लॉन्च किया गया है। इसके इंजन, एग्जॉस्ट सिस्टम और इंटरनल कंपोनेंट के साथ क्रोम-फिनिश पार्ट में उपलब्ध कराया गया है।
फीचर्स की बात करें तो ऑरोरा वेरियंट में डीलक्स टॉरिंग सीट, ट्रिपर नेविगेशन, LED हेडलैंप और ऐल्युमिनियम स्विच क्यूब मौजूद हैं। नए वेरियंट के साथ Meteor 350 को खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो रॉयल एनफील्ड बाइक को रेट्रो-लुक में चाहते हैं।
इसके अलावा Royal Enfield Meteor 350 के दूसरे वेरियंट में भी कुछ और बदलाव भी किए गए हैं। Stellar वेरियंट में अब ट्रिपल नेविगेशन डिवाइस मिलेगी। जबकि टॉप-स्पेसिफिकेशन्स वाले Supernova वेरियंट में अब LED हेडलाइट और ऐल्युमिनियम स्विच क्यूब दिए गए हैं।
कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट्स के अलावा Meteor सीरीज में कोई और मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इस बाइक में 349cc का इंजन मिलता है। इस एयर/ऑइल-कूल्स इंजन से 20.2 bhp और 27nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। इस मोटर के साथ कंपनी ने बाइक में एक 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। Fireball वेरियंट की कीमत 2.06 लाख रुपये है। जबकि Stellar वेरियंट का दाम 2.16 लाख रुपये और Supernova वेरियंट को 2.30 लाख रुपये में उपलब्ध कराया गया है।