पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे थे। वहां प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश में पूजा-अर्चना की और धारचूला के गुंजी गांव पहुंचे थे। वहीं, पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर नेपाल के एक सांसद ने आपत्ति जताई है। नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष और सांसद रबि लामिछाने ने पीएम मोदी के इस दौरे को नेपाल की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। उन्होंने दावा किया कि मोदी ने जिस क्षेत्र की यात्रा की वह नेपाल का हिस्सा है।
नेपाल के विपक्षी दलों ने दावा किया कि मोदी अधिकारियों को सूचित किए बिना हमारे क्षेत्र में आए। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसे हुआ। मुख्य विपक्षी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी के ठाकुर प्रसाद गैरे, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के रबी लामिछाने और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के दीपक बहादुर सिंह सहित प्रमुख नेपाली सांसदों ने दावा किया कि कालापानी में गुंजी नेपाल का क्षेत्र था और अनुमति के बिना नरेंद्र मोदी की यात्रा राजनयिक परंपराओं का उल्लंघन था।