Honor Magic Vs 2 Launched: ऑनर ने अपनी V Series का नया स्मार्टफोन मैजिक वीएस 2 लॉन्च कर दिया है। Honor Magic Vs 2, 2023 में लॉन्च होने वाला कंपनी का तीसरा फोल्डेबल फोन है। इससे पहले Honor Purse V और Honor Magic V2 लॉन्च हो चुके हैं। नया ऑनर मैजिक वीएस 2 पिछले साल (2022) में लॉन्च हुए Magic Vs का अपग्रेड है। नए फोल्डेबल ऑनर फोन में 6.43 इंच एक्सटर्नल डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। जानिए Honor के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
ऑनर मैजिक वी2 एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन है। ऑनर के इस फोन को अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है। फोल्ड रहने पर इसकी मोटाई 10.7mm और एक्सपेंड 5.1mm है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट का वज़न 229 ग्राम है। डिवाइस में रियर पर एक रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल है जो थोड़ा सा उभरा हुआ है। हैंडसेट में दांयी तरफ पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेटेड है।
Honor Magic Vs 2 में 6.43 इंच प्राइमरी एक्सटर्नल डिस्प्ले है जो (2,344 x 2,156 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में 7.9 इंच इंटनरल स्क्रीन मिलती है जिसका रेजॉलूशन (2,376 x 1,060 पिक्सल) है। हैंडेसट में दी गई दोनों डिस्प्ले AMOLED पैनल, 120 हर्ट्ज़ LTPO रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन के चारों तरफ पतले बेज़ल दिए गए हैं।
ऑनर मैजिक वी2 में 50MP प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 40x डिजिटल ज़ूम के साथ 20MP टेलिफोटो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor Magic V2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.2 के साथ आता है। फोन में 5जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ऑनर मैजिक वीएस 2 को ग्लेशियर ब्लू, वेलवेट ब्लैक और कोरल पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 युआन (करीब 80,200 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,699 युआन (करीब 88,200 रुपये) से शुरू होती है।