North East Superfast Express Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। यह हादसा बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेन के डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस समय प्रशासन की रेस्क्यू टीमें ट्रेन के कोच से निकालने में जुटी हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से कामख्या जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे शाम करीब 21.35 बजे ट्रैक से उतर गए हैं।
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रात 12 बजे तक इस हादसे में चार लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। हादसे में बड़ी संख्या में यात्री घायल बताए जा रहे हैं, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन की तरफ से बताया गया कि हादसे वाली जगह पर एक्सीडेंट रिलीफ वाहन को मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ रवाना किया गया है।
रेल मंत्रालय ने बताया कि जब आनंद विहार टर्मिनल से कामख्या जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन की डाउन मेन लाइन से गुजर रही थी, तभी इसके 6 कोच पटरी से उतर गए। अभी इस हादसे में कितने लोग मारे गए हैं और कितने घायल हुए हैं इसकी जानकारी नहीं है।
VIDEO | Locals gather for rescue works at the accident site where 12506 North East Express derailed earlier today. pic.twitter.com/bK8WJ96TRU
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया कि उनकी बक्सर और आरा के डीएम व एसपी से बात की है और उन्हें घायलों के लिए जरूरी बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि डीएम व एसपी को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द हादसे वाली जगह पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियां पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।
केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “हमारे बक्सर इलाके में एक दुखद घटना घटी है, नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के कुछ डिब्बे रघुनाथपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गए हैं। मुझे पता चला है कि 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मैंने डीजी NDRF, मुख्य सचिव, DM, DG और GM रेलवे से भी बात की है। मैंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है और वे बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मेडिकल टीमें भेजी गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं भी रघुनाथपुर, बक्सर जा रहा हूं…”
भोजपुर के डीएम राजकुमार ने बताया कि जैसे ही रघुनाथपुर में ट्रेन डिरेल होने की जानकारी मिली, पूरा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। हमने भोजपुर जिले 15 एंबुलेंस, 4-5 बसें, SDRF की पूरी टीम को रवाना किया गया है। घायलों को इलाज मुहैया कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। डॉक्टरों को बुलाया गया है। ब्लड बैंक खुल गया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। AIIMS पटना को भी अलर्ट पर रखा गया है।