OnePlus Pad Go Pre-orders: वनप्लस पैड गो टैबलेट को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी के पहले टैबलेट OnePlus Pad से कम कीमत पर लॉन्च हुए OnePlus Pad Go में कम पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। इस टैबलेट को देश में बजट दाम में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। वनप्लस के इस टैबलेट में 256GB तक स्टोरेज, 8GB तक रैम और 11.35 इंच स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। आज (12 अक्टूबर 2023) से वनप्लस पैड गो की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। आपको बताते हैं इस वनप्लस टैबलेट (OnePlus Tablet) की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
वनप्लस पैड गो टैबलेट को ऐमजॉन इंडिया और वनप्लस इंडिया की वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। वनप्लस की साइट पर फिलहाल 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला वाई-फाई ओनली मॉडल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वाले LTE वेरियंट को भी जल्द प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
अगर आप 20 अक्टूबर से पहले वनप्लस पैड गो को प्री-ऑर्डर करते हैं तो कंपनी टैबलेट के साथ 1,399 रुपये वाले फोलियो केस को एकदम फ्री ऑफर कर रही है।
वनप्लस पैड गो में 11.35 इंच 2.4K डिस्प्ले दी गई है जो TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 7:5 है। स्क्रीन 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट में ऑक्ट-कोर हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस के इस टैबलेट में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।
OnePlus Pad Go टैबलेट ऐंड्रॉयड 13 गो बेस्ड OxygenOS 13.2 पर चलता है। वनप्लस के इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। वनप्लस का यह लेटेस्ट टैबलेट फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।
इस टैबलेट को पावर देने के लिए 8000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस पैड गो में ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।