Israel Hamas War News: इजरायल और हमास के बीच भीषण यु्द्ध चल रहा है। इस युद्ध में हजारों लोगों की जान जा चुकी है। अब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा इजरायली सेना के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, लेबनान से इजरायली हवाई क्षेत्र में संदिग्ध घुसपैठ की रिपोर्ट मिली है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ग्लाइडर्स के जरिए 20 संदिग्ध उत्तरी इजरायल में उतरे हैं, जिसके बाद वहां के मालोट-तरशिहा में रहने वाले लोगों को संभावित घुसपैठ की चेतावनी देते हुए घर पर रहने, दरवाजे बंद करने के लिए कहा है।
इजरायली नाकेबंदी की वजह से गाजा के एकमात्र पावर स्टेशन ने काम करना बंद कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजा के एकमात्र पावर स्टेशन में ईंधन की कमी हो गई है, जिस वजह से यह बंद हो गया है। पावर प्लांट बंद होने की वजह से अब गाजा में बिजली देने के लिए सिर्फ जनरेटर ही बचे हैं। इजरायल ने हमास के शासन वाले गाजा पट्टी जाने वाली ईंधन खेप को रोकने का फैसला किया है। इजरायल युद्ध का ऐलान करने के बाद से ही गाजा की “पूर्ण घेराबंदी” करने की कोशिश कर रहा है। वह यह ऐलान कर चुका है। आइए आपको बताते हैं इजरायल – हमास युद्ध से जुड़ी बड़ी बातें।
एक बड़ा सवाल यह है कि क्या इजरायल गाजा पर जमीनी हमला करेगा। गाजा इजराइल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच भूमि की 40 किलोमीटर लंबी पट्टी है जिसमें 23 लाख लोग रहते हैं और यह 2007 से हमास द्वारा शासित है। मंगलवार को, गाजा सिटी का रिमल इलाके का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है जहां पर पिछली रात युद्धक विमानों ने घंटों तक बमबारी की थी। सड़कों पर गाड़ियां नष्ट हो गईं और पेड़ जलकर खाक हो गए हैं।