Google Pixel 8 Series sale: गूगल ने भारत में इसी महीने पिक्सल 8 सीरीज (Google Pixel 8 Series) को भारत में लॉन्च किया था। पिक्सल 8 सीरीज में कंपनी ने Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन उपलब्ध कराए थे। गूगल पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री आज (12 अक्टूबर 2023) से देश में शुरू होगी। पिक्सल 8 सीरीज में कंपनी ने Tensor G3 प्रोसेसर दिया है। इन स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। आपको बताते हैं गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो की कीमत व लॉन्च ऑफर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 75,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 82,999 रुपये है। वहीं Google Pixel 8 Pro को 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 1,06,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
ICICI, Axis बैंक और कोटक बैंक कार्ड के साथ पिक्सल 8 स्मार्टफोन को खरीदने पर 8,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं पिक्सल 8 प्रो पर कंपनी 9000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
इसके अलावा पिक्सल 8 सीरीज के साथ कंपनी Google Pixel Watch 2 को 19,990 रुपये और Google Pixel Buds को 8,990 रुपये में ऑफर कर रही है। पिक्सल 8 सीरीज को एक्सचेंज में लेने पर 4000 रुपये तक अतिरिक्त छूट भी मिल जाएगी। गूगल के इन लेटेस्ट फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
गूगल पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जो क्वाड एचडी+ (2992 × 1344 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 489 पीपाआई पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 1 -120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 दिया गया है। गूगल के इस फोन में Google Tensor G3 प्रोसेंसर है। फोन 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन को लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च किया गया है। इस पिक्सल फोन में 7 साल तक सॉफ्टवेयर पडेट मिलेगा।
हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। पिक्सल 8 प्रो में स्टीरियो स्पीकर्स, Spatial audio और यूएसबी टाइप-सी ऑडियो पोर्ट दिया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर मिलते हैं। डिवाइस का वज़न करीब 213 ग्राम और डाइमेंशन 162.6 × 76.5 × 8.8mm है। Pixel 8 Pro में 5050mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग, 23W Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Pixel 8 Pro में अपर्चर एफ/1.68 के साथ 50MP प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। टेलिफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल ज़ूम और अपर्चर एफ/2.8 के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 10.5 मेगापिक्सल PD सेल्फी कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए गूगल के इस फोन में 5G, वाई-फाई 6 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। गूगल का यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंट है। यह फोन ऑब्सिडियन और बे कलर में आता है।