खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद भारत-कनाडा के बीच राजनयिक तनाव छिड़ गया है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया था। इस बीच कनाडा के सरे स्थित एक गुरुद्वारे पर भारत विरोधी पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ‘वॉन्टेड’ के रूप में दिखाया गया है।
सीएनएन-न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सरे के गुरुद्वारा नानक देव के बाहर यह होर्डिंग लगाया गया है। इसमें पीएम मोदी, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा का नाम और तस्वीर भी शामिल है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कनाडा में किसी भारतीय के नाम के वॉन्टेड पोस्टर लगे हों।
सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय पुलिस इस घटनाक्रम पर नजर रख रही है और हस्तक्षेप नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि ये होर्डिंग गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) द्वारा लगाए गए हैं। यह वह गुरुद्वारा है जहां खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी, जिसके चलते कनाडा और भारत के बीच चल रही राजनयिक खींचतान शुरू हो गई थी।
इससे पहले अगस्त 2023 में कनाडा के वैंकूवर में भारतीय दूतावास की बिल्डिंग पर भारत के राजनयिकों और काउंसुल जनरल की तस्वीरों के साथ पोस्टर चिपकाए गए थे। इस पोस्टर पर वॉन्टेड लिखा था। पोस्टर में कनाडा में मारे गए SFJ प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी जिक्र है।भारत विरोधी खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराता है।
18 जून को कनाडा के सरे में गुरु नानक सिंह गुरुद्वारा साहिब की पार्किंग में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। भारत सरकार निज्जर को डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया हुआ था।कनाडा के पीएम ट्रूडो ने इसमें भारत के एजेंटों की संलिप्तता बताई थी। हालांकि, भारत ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए इसे बेतुका और प्रेरित बताया था।