टू व्हीलर सेक्टर में 100cc और 125cc इंजन वाली माइलेज बाइकों के बाद 450cc इंजन वाली बाइक की डिमांड में भी खासी तेजी आई है जो ऑफ रोड, एडवेंचर, स्ट्रीट फाइटर और क्रूजर जैसे अलग अलग सेगमेंट में मिलती हैं। हाल ही में इस सेगमेंट में बजाज/ट्रायम्फ ने स्क्रैम्बलर 400X को लॉन्च किया है और एक महीने से भी कम समय के बाद रॉयल एनफील्ड भी अपनी नई हिमालयन 452 को लॉन्च करने वाली है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए उन टॉप 4 बाइक्स की डिटेल जो 450cc इंजन के साथ अलग अलग सेगमेंट में लॉन्च होने वाली हैं।
Royal Enfield Himalayan 452
रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी नई हिमालयन 452 के लॉन्च की तारीख जारी कर दी है जो कि 7 नवंबर 2023 है। कंपनी के मुताबिक, इस बाइक को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें हिमालयन 411 की तुलना ज्यादा पावर और नए फीचर्स का दावा किया गया है। रॉयल एनफील्ड ने अभी इसकी कीमत के बारे मे कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2.5 लाख से 2.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
ऑफ रोडिंग और एडवेंचर टूरर की दोहरी भूमिका निभाने वाली इस बाइक में रॉयल एनफील्ड ने ऑल एलईडी लाइटिंग, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, ऑफसेट मोनोशॉक सस्पेंशन, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्प्लिट सीटें, एक विस्तृत हैंडलबार, 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर क्रॉस सहित कई और फीचर्स से लैस किया है। ट्यूबलेस टायरों के साथ स्पोक व्हील, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम (स्विचेबल रियर एबीएस) को जोड़ा गया है।
Royal Enfield Hunter 450
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की सबसे कम कीमत वाली क्रूजर बाइकों में से एक है जिसे मिली सफलता के बाद कंपनी इसका हैवी इंजन वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 450cc इंजन के साथ आने वाली यह हंटर एक नियो-रेट्रो रोडस्टर हो सकती है जिसका सीधा मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400 से होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक हंटर के हैवी इंजन एडिशन को 2.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इसका लॉन्च इवेंट जनवरी 2024 में होने की उम्मीद है।
Hero Hurikan 440
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में हुरिकन 440 और हुरिकन नामों को ट्रेडमार्क दायर किया है, जिससे पता चलता है कि इनमें से एक नाम का इस्तेमाल हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी से बनी अपनी पहली मोटरसाइकिल के लिए किया जा सकता है। इसमें X440 के समान ऑयल-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जा सकता है और इसमें पावर क्रूजर रुख होने की अधिक संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
Aprilia RS 457
अप्रिलिया आरएस 457 आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने पर इतालवी निर्माता की ओर से पेश की जाने वाली सबसे किफायती मोटरसाइकिल बन जाएगी। स्थानीय स्तर पर बारामती संयंत्र में उत्पादित, इसकी कीमत लगभग रु। 4.2 लाख (एक्स-शोरूम) और इसकी स्टाइलिंग इसके बड़े आरएस 660 सिबलिंग से इंस्पायर्ड है।
(Source- Gaadiwaadi)