सितंबर 2023 ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है जिसमें न सिर्फ कार निर्माताओं ने नई कारों को लॉन्च किया है बल्कि अपनी कारों की सेल्स में भी पॉजिटिव ग्रोथ हासिल की है, जो कार कंपनियों द्वारा जारी सेल्स रिपोर्ट में दिखाई देती है। यहां हम बात कर रहे हैं सेडान सेगमेंट की जिसमें मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक की कारें मौजूद हैं और आप इस आर्टिकल में जानेंगे सितंबर महीने की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग सेडान कारों की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट।
Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजुकी डिजायर सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनी है जिसकी 13,880 यूनिट को कंपनी ने इस महीने सेल किया है। पिछले साल की बिक्री के बारे में बात करें तो सितंबर 2022 में कंपनी इस सेडान की महज 9,601 यूनिट ही बेच सकी थी। मारुति डिजायर को साल-दर-साल बिक्री में 45 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हासिल हुई है।
Hyundai Aura
सितंबर महीने में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान हुंडई ऑरा है जिसकी 3,900 यूनिट को कंपनी इस महीने बेचने में कामयाब रही है। मगर पिछले साल 2022 सितंबर में कंपनी ने इसकी 4,239 यूनिट को बेचा था। साल-दर-साल बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी ये सेडान दूसरी पोजीशन बचाने में कामयाब रही है।
Hyundai Verna
हुंडई वरना को कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में पेश किया है जिसमें नया डिजाइन, नया इंजन, फीचर्स को दिया गया है और इस बड़े अपडेट के चलते कंपनी सितंबर में इसकी 2,610 यूनिट बेचने में कामयाब रही है जबकि सितंबर 2022 में इसकी 1,654 यूनिट ही बिक सकी थी। इस बढ़त के चलते ये सितंबर महीने की तीसरी बेस्ट सेलिंग सेडान बनी है।
Honda Amaze
होंडा अमेज अपनी कंपनी की पॉपुलर मिड रेंज सेडान है जो डिजाइन और प्रीमियम इंटीरियर के लिए पसंद की जाती है। सितंबर महीने में अमेज की कुल 2,577 यूनिट को कंपनी बेच सकी है जबकि सितंबर 2022 सितंबर में इसकी 4,082 यूनिट की बिक्री हुई थी। साल-दर-साल बिक्री में आई 37 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के बाद भी ये सेडान चौथा स्थान कब्जाने में कामयाब रही है।
Volkswagen Virtus
वोक्सवैगन वर्टस एक प्रीमियम सेडान है जो सितंबर की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग सेडान में पांचवे नंबर मौजूद है। कंपनी ने सितंबर में इसकी 1,791 यूनिट को बेचा है जबकि सितंबर 2022 में इसकी 1,986 यूनिट की बिक्री हुई थी। एक साल के दौरान बिक्री में आई 10 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी ये सेडान टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।