iQOO 12 india launch: वीवो के सब-ब्रैंड आईक्यू ने जल्द भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। iQOO 11 के अपग्रेड स्मार्टफोन iQOO 12 को भारत में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर वाला यह देश में पहला फोन होगा। बता दें कि आईक्यू 11 को इसी साल (2023) में देश में उपलब्ध कराया गया था।
पॉप्युलर टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि आईक्यू 12 को भारत में नवंबर के आखिर या दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक आने वाले फोन की लॉन्च डेट या स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन फोन में मिलने वाला Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक होगा।
Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट क्वालकॉम का नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर है। और उम्मीद है कि मौजूदा स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट की तुलना में यह बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आएगा। इस प्रोसेसर के बेंचमार्किंग साइट AnTuTu पर 2 मिलियन से ज्यादा स्कोर करने का भी खुलासा हुआ है।
स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट के अलावा आईक्यू 12 में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल ट्रिपल कैमरा सेटअप और 200W फास्ट चार्जिंग क्षमता जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, iQOO 12 स्मार्टफोन में 50MP OmniVision OV50H सेंसर दिया जा सकता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आएगा। इसके अलावा हैंडसेट में 50MP Samsung ISOCELL JN1 सेंसर भी दिया जा सकता है जो अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस के तौर पर काम करेगा। आईक्यू के इस आने वाले फोन में 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर हो सकता है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम क्षमता और OIS सपोर्ट के साथ आएगा।
आईक्यू 11 को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। iQOO 12 की कीमत में कंपनी द्वारा इजाफा किए जाने की उम्मीद है।