रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी एकदम नई हिमालयन 452 को लॉन्च की तारीख घोषित कर दी है। कंपनी all-new Himalayan 452 को 7 नवंबर 2023 के दिन लॉन्च करेगी। इस बाइक को मौजूदा हिमालयन 411 के उपर स्टैबलिश किया जाएगा क्योंकि ये ज्यादा क्षमता वाला इंजन के अलावा कुछ नए फीचर्स के साथ भी पेश की जा रही है। कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की पहली ऑफिशियल इमेज को कुछ दिन पहले ही जारी किया था जिसके बाद से अब तक इस बाइक की तमाम तस्वीरें मार्केट में आ चुकी हैं।
क्या हैं नए अपडेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक का वजन लगभग 196 किलोग्राम होगा जो मौजूदा मॉडल से करीब 3 किलोग्राम हल्का होने वाला है। इसकी अब तक जारी हुई तस्वीरों से पता लगता है कि इस बाइक में सिंगल सीट के बजाय स्प्लिट सीट दी जा रही है जो पीछे की तरफ से थोड़ी छोटी होने वाली है। होमोलोगेशन दस्तावेजों से पता चलता है कि इस बाइक में मौजूदा मॉडल से थोड़ा लंबा व्हीलबेस दिया जा रहा है। इसके अलावा विस्तृत हैंडलबार सेटअप भी होगा और यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगा।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 को बेस व्हाइट कलर शेड के अलावा कई कलर स्कीम के साथ पेश किया जाएगा जो मौजूदा हिमालयन 411 में मिलती हैं। यह बिल्कुल नई 450 सीसी श्रृंखला की पहली मोटरसाइकिल बन जाएगी और 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पावर हासिल करेगी। यह इंजन 40 बीएचपी के करीब अधिकतम पावर आउटपुट विकसित करता है और इसका पीक टॉर्क आउटपुट 40 से 50 एनएम तक होगा।
नए फीचर्स क्या होंगे ?
फीचर्स की बात करें तो इसमें स्प्लिट सीटें, स्प्लिट ग्रैब रेल, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और एक ऑफ-सेट मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम द्वारा समर्थित फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और बहुत कुछ शामिल होगा। इसके अलावा स्विचेबल एबीएस भी इसमें मिलने की उम्मीद का जा रही है। नई हिमालयन 452 में एक लंबी पारदर्शी विंडस्क्रीन, हिमालयन 411 की तुलना में एक बड़ा फ्यूल टैंक और इस फ्यूल टैंक के चारों तरफ मेटल ब्रेसिज़ भी मिलते हैं। इस बाइक में सभी लाइटें एलईडी होंगी।
ऑफ रोडिंग और एडवेंचर टूरर दोनों उद्देश्यों को पूरा करने वाली नई हिमालयन 452 का मुकाबला इस सेगमेंट में मौजूद बीएमडब्लू जी310 जीएस, अपकमिंग ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 400एक्स और केटीएम 390 एडवेंचर एक्स से होगा। कीमत के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक 2.5 से 2.7 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है।