Pension Increased: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ऐलान किया कि 20 साल पत्रकारिता करने वाले 60 साल से ऊपर के हरियाणा निवासियों और हरियाणा के बारे में लिखने वाले पत्रकारों को पेंशन दी जाती है, उसे 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया जाएगा। इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने अप्रैल महीने में पत्रकारों की पेंशन 10 हजार से बढ़ाकर 11 हजार करने की बात कही थी। इसे अब 15 हजार रुपये करने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार 175 से ज्यादा पत्रकारों को पेंशन देती है।
#WATCH | Haryana CM Manohar Lal Khattar says, “The pension of Rs 10,000 that we gave to journalists who belonged to Haryana and those who wrote for the state, is now being increased to Rs 15,000…” pic.twitter.com/2i2CeMM5Ae