केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 अक्टूबर को “मेरा युवा भारत” स्वायत्त संस्था को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह संस्था युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और एक विकाशील देश के निर्माण के लिए उनके योगदान को बढ़ाने में मदद देगी। ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिये गये फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ को एक बेहतरीन मंच बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ मच को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह फैसला देश में युवाओं की बड़ी आबादी को देखते हुए लिया गया है। देश का युवा हमारी बड़ी ताकत है। इस प्लेटफॉर्म को स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता इन सब क्षेत्र में योगदान के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आज अप्रूव नया ‘मेरा युवा भारत’ हमारी युवा शक्ति का एक समूह होगा जो भारत के विकास को एक नए भविष्य में बढ़ावा देगा। इसका प्राथमिक उद्देश्य मंच युवाओं का विकास है। हमारे युवाओं के विचार, आकांक्षाएं और परिश्रम इस मंच पर एकजुट होंगे जो उनके लिए पूरी सरकार तक पहुंच और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अवसर खोलेगा। इस दूरदर्शी निर्णय के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को मेरा हार्दिक आभार ।”
Union Home Minister Amit Shah tweets, “The new autonomous body ‘Mera Yuva Bharat’ (MY Bharat) approved by the Union Cabinet today will be a pool of our youth power which will fuel India’s growth into a new future. The primary objective of this platform is youth development. The… pic.twitter.com/4KRgP5beDq
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं की ऊर्जा का उपयोग करना है, इससे अमृत काल के दौरान कर्तव्य बोध और सेवा बोध के माध्यम से युवाओं के नेतृत्व वाले विकास को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह मंच राष्ट्रीय युवा नीति में ‘युवा’ की परिभाषा के अनुरूप 15-29 वर्ष की उम्र के युवाओं को फायदा करेगा और विभिन्न सरकारी पहलों में उनकी भागीदारी में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के युवा भारत की आबादी का 27 प्रतिशत हिस्सा हैं और यह मंच युवाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं को एकीकृत करने में मदद करेगा जो युवा कार्यक्रम विभाग और कई अन्य मंत्रालयों द्वारा चलाई जा रही हैं।