Vivo Y78 (t1), Vivo Y78m (t1) Launched: वीवो ने चीन में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन चुपचाप लॉन्च कर दिए हैं। Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) कंपनी के दो नए स्मार्टफोन हैं। बता दें कि वीवो टी1 एडिशन फोन में आमतौर पर ओरिजिनल वेरियंट वाले ही स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं लेकिन चिपसेट में फर्क होता है। नए वीवो वाई78 (टी1) और वीवो वाई78एम (टी1) में भी डाउनग्रेडेड चिपसेट दिया गया है। आपको बताते हैं इन दोनों लेटेस्ट Vivo Phones के बारे में विस्तार से सबकुछ…
आपको बता दें कि ओरिजिनल Vivo Y78 और Vivo Y78m को सबसे पहले चीन में क्रमशः मई 2023 और अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था।
वीवो वाई78एम को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। जबकि Vivo Y78 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आते हैं।
अब कंपनी ने इन दोनों फोन के टी1 एडिशन लॉन्च किए हैं। नए मॉडल्स में भी कलर के अलावा बाकी सारे फीचर्स एक जैसे हैं। इस बार वीवो ने दोनों फोन को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है और इनका दाम करीब 1,999 युआन (करीब 22,800 रुपये) है।
लेटेस्ट हैंडसेट में ओरिजिनल वेरियंट की तुलना में डाउनग्रेड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। इनमें कम पावरफुल चिपसेट और स्लो डिस्प्ले मिलती है।
वीवो वाई78 (टी1) और वीवो वाई78एम (टी1) हैंडसेट में कम पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है। इस चिपसेट को Dimensity 700 के नाम से भी जाना जाता है। वीवो के इन फोन में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। इन दोनों Vivo Smartphone में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS के साथ आते हैं।
वीवो वाई 78 (टी1 एडिशन) और वीवो वाई78एम (टी1 एडिशन) में 64MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।