टाटा मोटर्स भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए एसयूवी हैरियर का नया फेसलिफ्ट वर्जन Tata Harrier facelift लॉन्च करने वाली है जिसे अनवील करते हुए कंपनी ने इसकी बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर और टाटा डीलरशिप पर जाकर इस एसयूवी की बुकिंग कर सकते हैं और इसके लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा। अब इस एसयूवी के लिए आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी को 4 नए ट्रिम और 7 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स नई हैरियर फेसलिफ्ट को 4 नए ट्रिम लेवल के साथ पेश करेगी जिसमें पहला ट्रिम स्मार्ट, दूसरा प्योर, तीसरा एडवेंचर और चौथा फियरलेस ट्रिम शामिल है इसके अलावा इसका डार्क एडिशन भी लॉन्च किया जाएगा। कलर स्कीम की बात करें तो कंपनी इसे 7 कलर स्कीम के साथ पेश करेगी जिसमें पहला कलर सनलाइट येलो, दूसरा कलर कोरल रेड, तीसरा पेबल ग्रे, चौथा कलर लूनर व्हाइट, पांचवा कलर ओबेरॉन ब्लैक, छटा कलर सीवीड ग्रीन और सातवां कलर ऐश ग्रे है।
नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट एसयूवी में पूरी तरह से नया फ्रंट और रियर सेक्शन दिया जा रहा है जो इस एसयूवी को फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम लुक देता है। इस नए लुक को प्राप्त करने के लिए, नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट एसयूवी अधिक सीधी फ्रंट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन से सुसज्जित है जिसमें पूर्ण-चौड़ाई वाले एलईडी डीआरएल, लंबवत स्टैक्ड हेडलाइट्स, रीप्रोफाइल फ्रंट और रियर बंपर और नए पूर्ण-चौड़ाई वाले एलईडी टेल लैंप शामिल हैं।
इंटीरियर की बात करें तो टाटा हैरियर फेसलिफ्ट एसयूवी में एक नया लेयर्ड डैशबोर्ड है, जो केबिन की चौड़ाई को और बढ़ाता है। इसके अलावा, हैरियर फेसलिफ्ट में इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ एक नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ा 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, जेस्चर कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, एम्बिएंट लाइटिंग के अलावा भी कई फीचर्स को शामिल किया गया है।
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट एसयूवी की सेफ्टी को एक लेवल अप करते हुए कंपनी ने इसमें एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए ADAS को दिया है। यह सेफ्टी फीचर्स अलग अलग स्थितियों में बेहद उपयोगी हो सकती है।
(Source- Gaadiwaadi)