Israel-Hamas Conflict Live Updates in Hindi: इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। हमास के हमले के बाद इजराइल ने भी हमले शुरू किए। इसके बाद एक के बाद एक कई हमास के ठिकानों को ध्वस्त किया। इस हमले में अब तक दोनों तरफ के 1100 से अधिक आम नागरिकों की मौत हुई है। वहीं इस युद्ध के बीच अमेरिका ने इजराइल के लिए सैन्य सहायता का ऐलान किया है। अमेरिका ने अपना एक युद्धपोत भी इजराइल बॉर्डर के पास तैनात किया है। गाजा पट्टी पर इजराइल लगातार हमले कर रहा है और वहां पर हाहाकार मचा हुआ है। कई शहरों में रातभर साइरन बजते रहे।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com
हमास ने इज़रायल के खिलाफ युद्ध शुरू किया। इसपर इजराइली सुरक्षा बलों ने कहा कि हमने भारी कीमत चुकाई लेकिन हम इजरायल के लोगों को सुरक्षा बहाल करेंगे। IDF प्रवक्ता ने कहा कि हमास को भी भारी कीमत चुकानी होगी।
इजरायल एयरफोर्स ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आतंकवादी संगठन हमास के ऑपरेटर रह रहे थे, उस बिल्डिंग पर हमला किया गया। इसके अलावा हमास के कई ऑपरेशनल मुख्यालयों पर हमला किया गया।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर पर रविवार को दर्जनों फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी अमेरिका के विरोध में इकठ्ठा हुए। रविवार को फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के प्रति विरोध जताया, क्योंकि उसने इजराइल का समर्थन किया है।
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल के 700 और फिलीस्तीन के 450 से अधिक नागरिकों की इन हमलों में मौत हो चुकी है।
इजरायल पर हमास आतंकियों ने हमला किया है। वहीं इसके बाद इजराइल भी लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है और कहा है कि हम युद्ध के लिए तैयार हैं। इजरायल पर हुए हमले में करीब 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं अमेरिका ने भी इजराइल के लिए सैन्य मदद का ऐलान किया है।